सैमसन के दोस्त ने ऑस्ट्रेलिया में खेल लिया अपना आखिरी टेस्ट, अब टीम इंडिया में नहीं होगी दोबारा वापसी

Team India: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन का दोस्त इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। लेकिन पर्थ टेस्ट खेलने के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब शायद ही इस खिलाड़ी की वापसी होगी...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
samson

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच एडिलेड के मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पर्थ टेस्ट से बाहर बैठने के बाद दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) की वापसी हो गई है।

रोहित शर्मा 6 नंबर पर बल्लेबाजी करें तो वहीं गिल अपनी पसंदादी पॉजीशन नंबर 3 पर लौट आए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी के साथ ही एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा है जिसके एडिलेड टेस्ट से बाहर होने के बाद करियर पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी..

यह भी पढ़ेंः "और ले स्टार्क से पंगा", यशस्वी जायसवाल को मिचेलक स्टार्क ने पहली गेंद पर किया OUT, तो सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली

एडिलेड टेस्ट से बाहर हुए देवदत्त पडिक्कल

padikkal

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज और संजू सैमसन के लिए आईपीएल में खेल चुके उनके दोस्त देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। हालांकि इसके कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। शुभमन गिल और रोहित शर्मा की एंट्री के बाद पडिक्कल का पत्ता कटना तय था। पर्थ टेस्ट में पडिक्कल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी लेकिन इस नंबर पर शुभमन गिल पिछले 2 सालों से खेल रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में गिल चोटिल थे लेकिन दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई है। 

पर्थ टेस्ट में नहीं चला था देवदत्त पडिक्कल का बल्ला 

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की बात करें तो उन्हें पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था लेकिन डेब्यू मैच में पडिक्कल चयनकर्ताओं और फैंस को कुछ खासा प्रभावित नहीं कर पाए। उनके पास मौके का फायदा उठाकर टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका था लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए। पहली पारी में 0 से स्कोर पर पवेलियन लौटने के बाद दूसरी पारी में पडिक्कल ने 71 गेंदे खेलकर सिर्फ 25 रन ही बनाए।  

क्या Team India में होगी वापसी?

प्रदर्शन के आधार पर पडिक्कल के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा कुछ खास नहीं रहा। पहले इंडिया ए के लिए खेलते हुए उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। इसके बाद पर्थ टेस्ट में वह फेल साबित हुए। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में भी पहले राउंड में वो अनसोल्ड रहे थे। लेकिन देवदत्त पडिक्कल को दूसरे राउंड में बेस प्राइज की कीमत पर आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा है। मौजूदा परिस्थितियों को देखा जाए तो टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल हो सकती है। हालांकि घरेलू क्रिकेट में बल्ले से रन बनाकर पडिक्क्ल आने वाले समय में फिर से वापसी की दावेदारी पेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर जिस खिलाड़ी के साथ कर रहे हैं भेदभाव, उसने दिया करारा जवाब, घरेलू क्रिकेट में 280 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन

Sanju Samson team india devdutt padikkal border gavaskar trohpy ind vs aus