वनडे में विराट कोहली का भी बाप रह चुका है ये पूर्व खिलाड़ी, औसत देख छूट जाएंगे पसीने, बनने जा रहा है भारतीय कोच

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ryan ten Doeschate's average in ODI is higher than Virat Kohli

मौजूदा समय में विराट कोहली (Virat Kohli) तीनों ही प्रारूप में विश्व के सबसे शानदार बल्लेबाज़ हैं. खासकर वनडे में विराट का आंकाड़ा शानदार रहा है. उन्होंने अब तक अपने वनडे करियर में 50 शतक भी बनाए हैं. इसके अलावा 75 अर्धशतक भी पूरा कर चुके हैं. लेकिन नीदरलैंड के एक खिलाड़ी का वनडे प्रारूप में विराट से भी ज्यादा का औसत रहा है. ये खिलाड़ी अब भारतीय टीम की कोचिंग युनिट का हिस्सा भी बनने वाला है.

Virat Kohli से भी आगे ये खिलाड़ी

  • विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक वनडे प्रारूप में 58.67 की औसत के साथ 13848 रन बनाए हैं. जबकि नीदरलैंड के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी रयान टेन डोशेट का वनडे औसत विराट से भी शानदार रहा है.
  • उन्होंने अपने वनडे करियर में 67 की औसत के साथ रन बनाए हैं. अब वो भारतीय टीम की कोचिंग युनिट का हिस्सा भी बनने वाले हैं. गौतम ने रयान टेन डोशेट के लिए बीसीसीआई से अप्रोच भी किया है.

गौतम गंभीर ने की मांग

  • गौतम गंभीर 9 जुलाई को भारतीय हेड कोच नियुक्त हो चुके हैं. ऐसे में वो अपनी कोचिंग युनिट में कई मेंबर को शामिल करेंगे. क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार गौतम ने रयान टेन डोशेट को अपनी कोचिंग युनिट का हिस्सा बनाने के लिए बीसीसीआई को अरज़ी दी है.
  • बता दें कि रयान और गंभीर एक साथ मिलकर केकेआर की कोंचिग युनिट का हिस्सा रह चुके हैं. अब गंभीर रयान के काम से प्रभावित होकर उन्हें भारतीय टीम के लिए भी सेवा करने का मौका देना चाहते हैं.
  • रयान के अलावा केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर भारतीय बल्लेबाज़ी कोच बन सकते हैं. जबकि पूर्व तेज गेंदबाज़ विनय कुमार गेंदबाज़ी कोच की भूमिका में दिख सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार गंभीर ने अभिषेक और विनय कुमार के नाम का भी बोर्ड से अप्रोच किया है.
View this post on Instagram

A post shared by Cricbuzz (@cricbuzzofficial)

रयान टेन डोशेट का ऐसा रहा है करियर

  • साल 2021 में नीदरलैंड के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले रयान टेन डोशेट ने इंटरनेशल क्रिकेट में खासा प्रभावित किया है. उन्होंने बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है.
  • रयान ने नीदरलैंड के लिए 33 वनडे मैच में 1541 रन बनाने के अलावा 55 विकेट झटके हैं, जबकि 24 टी-20 मैच में उन्होंने 41 की औसत के साथ 533 रन बनाने के अलावा 13 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.

ये भी पढ़ें: पहले शुभमन-ऋतुराज ने बल्ले से दिखाया दम, फिर गेंदबाज़ों ने उड़ाए ज़िम्बाब्वे के होश, भारत ने 23 रनों से जीता तीसरा टी-20

Gautam Gambhir Virat Kohli team india Ryan ten Doeschate