बुरी खबर: नम आँखों से खेला जायेगा भारत-श्रीलंका का पहला वनडे स्टार भारतीय खिलाड़ी का हुआ निधन
Published - 08 Dec 2017, 11:20 AM

क्रिकेट जगत में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गयी,जब मैसूर के पूर्व कप्तान सुब्बाराव कृष्णमूर्ति के 79 उम्र में गुरूवार को निधन की खबर सामने आयी। इसके बाद कई क्रिकेट हस्तियों और अन्य दिग्गजों ने अपना शोक व्यक्त करते हुए दुख प्रकट किया।
मैसूर के पूर्व कप्तान का हुआ निधन
गौरतलब है कि, बल्लेबाज-विकेटकीपर रह चुके सुब्बाराव कृष्णमूर्ति का जन्म 26 अक्टूबर 1938 को हुआ था। बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन रह चुके सुब्बाराव ने शुरूआती कई स्थानीय मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए ट्राॅफी जीती। उसके बाद उन्होंने साल 1958 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया,जिसमें उन्होंने मैसूर की तरफ से खेलते हुए सेइलोन के खिलाफ मैच खेला और इस दौरान उन्होंने पहली पारी में 26 रन और दूसरी पारी में बगैर खाता खोले चले गए।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दिखाया था शानदार प्रदर्शन
सुब्बाराव कृष्णमुर्ति ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कुल 32 प्रथम श्रेणी मैच खेले,जिसमें शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए कुल 1,336 रन अपने नाम दर्ज करा चुके, इसके अलावा उन्होंने अपने गेंदबाजी का कौशल दिखाते हुए विपक्षी टीम के 45 बल्लेबाजों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। गौरतलब है कि , सुब्बाराव ने साल 1959 में पहली बार रणजी ट्राॅफी मैच खेला था।
रह चुके कई बड़े पद पर
क्रिकेट करियर से संन्यास लेने के बाद क्रिकेटर कृष्णमूर्ति ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष के रूप में पद को ग्रहण किया और इसके बाद वे चयन समिति के अध्यक्ष पद के रूप में सेवा दी।
कर्नाटक टीम ने रखा एक मिनट का समय
मैसूर के पूर्व कप्तान सुब्बाराव कृष्णमूर्ति के गुरूवार को निधन के बाद कर्नाटक टीम ने मुंबई के खिलाफ चल रहे रणजी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के पहले दिन के खेल से पहले एक मिनट का मौन रखा,ताकि इस दिग्गज क्रिकेटर की आत्मा को शांति मिले।