फिर वापसी को तैयार है ये फ्लॉप खिलाड़ी, ना चाहते हुए भी कोच गौतम गंभीर को देना पड़ेगा मौका
Published - 17 Jul 2025, 03:12 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 23 जुलाई से होगी। भारत फिलहाल पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में 1-2 से पीछे चल रहा है, लेकिन उसके पास मैनचेस्टर टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करने का शानदार मौका होगा।
लेकिन, उससे पहले ही भारतीय टीम के लिए मुश्किल बढ़ने वाली है। दरअसल, टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को चौथे टेस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी करवानी होगी, जिसे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भूलकर भी खिलाना नहीं चाहते हैं।
Gautam Gambhir को मजबूरी में देना पड़ेगा मौका
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जो अब तक गेंद से फ्लॉप साबित हुए हैं। प्रसिद्ध को उनके आईपीएल 2025 में प्रदर्शन के आधार पर टीम में चयन किया गया था, लेकिन पहले और दूसरे टेस्ट में वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।
इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने प्रसिद्ध की गेंदें बेअसर दिखाई दी हैं, जिसका खामियाजा पूरी टीम इंडिया को भुगतना पड़ा है। यही कारण है कि लॉर्ड्स टेस्ट से प्रसिद्ध को बाहर कर दिया गया, लेकिन अब एक बार फिर इस खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है। चौथे टेस्ट में प्रसिद्ध टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते नजर आ सकते हैं।
एक साथ दो गेंदबाज होंगे बाहर!
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान शुभमन गिल को तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मजबूरी में चौथा टेस्ट खिलाना पड़ सकता है। दरअसल, आकाश दीप लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। वह लंगड़ाते हुए मैदान के बाहर चले गए थे और दोबारा फिर उन्होंने मैदान पर वापसी नहीं की।
इस दौरान आकाश सिर्फ 8 ओवर की फेंकने में सफल रहे। वहीं, दूसरी तरफ चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है, क्योंकि दौरे से पहले ही साफ हो गया था कि बुमराह श्रृंखला में सिर्फ 3 टेस्ट में उपस्थित रहेंगे, जबकि दो टेस्ट में उन्हें आराम दिया जाएगा। ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह को आराम मिल सकता है। यही क
क्यों हो रही है प्रसिद्ध की वापसी?
जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप अगर चौथे टेस्ट में बाहर होते हैं तो फिर उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि, प्रसिद्ध का प्रदर्शन शुरुआती दो मैचों में कुछ खास नहीं रहा है। इस खिलाड़ी ने दो टेस्ट की चार पारियों में कुल 6 विकेट चटकाए हैं, जबकि 5.33 की बेहतर खराब इकॉनमी से रन भी लुटाए हैं।
प्रसिद्ध ना ही विकेट चटकाने में सफल हो रहे हैं और ना ही वह रनों पर अंकुश लगा पा रहे हैं, जिसके चलते उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, लेकिन अब कोच गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिर मजबूरी में इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।
इंग्लैंड दौरे से ऋषभ पंत बाहर, कोच गंभीर अपने खास चेले की प्लेइंग 11 में कराएंगे वाइल्ड-कार्ड एंट्री
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर