शुभमन गिल की वजह से इस खिलाड़ी को मिला एजबेस्टन टेस्ट खेलने का मौका, वरना रणजी ट्रॉफी खेलने के भी नहीं था लायक

Published - 04 Jul 2025, 09:26 AM | Updated - 04 Jul 2025, 09:32 AM

Shubman Gill 41

बर्मिंघम में शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम इंडिया इंग्लैंड (England vs India) के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है। 2 जुलाई से एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुई इस भिड़ंत में भारतीय बल्लेबाजों का पहली पारी में प्रदर्शन कमाल का रहा, जिसके चलते टीम स्कोरबोर्ड पर 587 रन लगा पाई।

लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ने दर्शकों को काफी निराश किया। यह खिलाड़ी मैच के पहले दो दिनों में बल्ले और गेंद से बुरी तरह फ्लॉप रहा। इसके बाद अब कहा जा रहा है कि इस क्रिकेटर को प्लेइंग इलेवन में जगह सिर्फ शुभमन गिल (Shubman Gill) की वजह से मिली है।

Shubman Gill की वजह से इस खिलाड़ी को मिली प्लेइंग-XI में जगह

2 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक ऐसा ही चौंकाने वाला बदलाव देखने को मिला, जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया। शुभमन गिल (Shubman Gill) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को मौका दिया है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद टीम में उनका चयन भारतीय टीम प्रबंधन का बड़ा फैसला है। इस बीच क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि उनका सिलेक्शन टीम के लिए एक रिस्क है।

पहली पारी में हुए फ्लॉप

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली पारी के दौरान वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे इस खिलाड़ी ने 103 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए। इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ वह रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते दिखाई दिए।

जबकि दूसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। वहीं, अब अपनी इस बल्लेबाजी की वजह से उन्हें सोशल मीडिया आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। लिहाजा, अब शुभमन गिल (Shubman Gill) के इस फैसले पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

Shubman Gill के साथ है खास रिश्ता

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में वाशिंगटन सुंदर शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व करते नजर आए थे। इस दौरान भी उन्हें कप्तान का काफी सहयोग मिला था, जिसका बाद अब कहा जा रहा है कि एजबेस्टन टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर का चयन शुभमन गिल की वजह से हुआ है। 25 वर्षीय ऑलराउंडर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 16 पारियों में वह 3.27 की इकॉनमी से 25 विकेट झटक पाए।

जबकि बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 468 रन बनाए। वहीं, अगर नजर डाली जाए कुलदीप यादव के प्रदर्शन पर तो उनके नाम 13 मैच की 24 पारियों में 56 विकेट दर्ज हैं। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एजबेस्टन टेस्ट मैच के आखिरी तीन दिनों में वॉशिंगटन सुंदर कैसा प्रदर्शन करते हैं और क्या वह टीम प्रबंधन द्वारा दिए गए मौके को भुना पाते हैं या नहीं।

Tagged:

shubman gill team india india vs england Washington Sundar England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर