ओवल टेस्ट से कप्तान बाहर, इस फ्लॉप बैटर को सौंपी गई टीम की कमान
Published - 30 Jul 2025, 04:18 PM | Updated - 30 Jul 2025, 04:24 PM

Table of Contents
Oval Test: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के इस मैच गवाह लंदन का प्रतिष्ठित द ओवल क्रिकेट ग्राउंड बनने जा रहा है. वीरवार से शुरू होने वाली ये भिड़ंत शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए सीरीज बचाने के लिहाज से बेहद जरूरी है.
लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान में बदलाव कर ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए फ्लॉप बल्लेबाज़ी को टीम की कमान सौंपी है. आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी...
Oval Test के लिए बदला कप्तान
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं. 31 जुलाई से शुरू होने वाला यह मैच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का आखिरी और पांचवां मैच होगा, जिसे जीतने के लिए शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा देगी. क्योकि अगर भारत मुकाबला हार जाता है तो उसके हाथो से सीरीज निकल जाएगी.
इस समय इंग्लैंड टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. लेकिन इससे पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम के खेमे से एक बड़ी खबर मिली है. ओवल टेस्ट (Oval Test) से पहले मेजबान टीम को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. कप्तान बेन स्टोक्स अनफिट होने की वजह से आगामी मैच से बाहर हो चुके हैं.
Gutted for the skipper, who misses out on our final Test of the summer 🙏 pic.twitter.com/LgtwXPqntE
— England Cricket (@englandcricket) July 30, 2025
Oval Test में ये संभालेगा टीम की कमान
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. बल्लेबाज़ी के दौरान उनके दाहिने कंधे की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके चलते वह गेंदबाज़ी करने मैदान पर नहीं उतर सके. वहीं, अब उनके ओवल टेस्ट से बाहर होने की खबर ने टीम को तगड़ा झटका दिया है. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान 27 वर्षीय बल्लेबाज़ ओली पॉप को सौंपी गई है.
हालांकि, भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ में उनका प्रदर्शन अब तक प्रभावशाली नहीं रहा है. पांच टेस्ट मैचों की सात पारियों में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 257 रन बनाए हैं, और उनका औसत 36.71 का रहा है. कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ अब उनके सामने खुद को साबित करने की एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. बता दें कि वह चार टेस्ट मैच में कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं, जिसमें से तीन इंग्लैंड ने अपने नाम किए.
इन खिलाड़ियों का भी कटा Oval Test से पत्ता
गौरतलब यह है कि बेन स्टोक्स के अलावा स्पिनर लियाम डॉसन, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्से भी ओवल टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. इन अहम खिलाड़ियों की अनुपस्थिति ने टीम की संतुलन पर प्रभाव डाला है, लेकिन इंग्लैंड मैनेजमेंट ने युवा प्रतिभाओं को मौका देकर भविष्य की तैयारी की दिशा में कदम उठाया है. नंबर छह पर बल्लेबाज़ी के लिए युवा ऑलराउंडर जेकब बेथल को शामिल किया गया है, जबकि तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन को भी टीम में जगह दी गई है.
इनके अलावा नॉटिंघमशायर के तेज़ गेंदबाज़ जोश टोंग भी ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के लिए मैदान में उतरेंगे. दूसरी ओर, इंग्लैंड की इस कमजोर होती टीम संयोजन का फायदा उठाने के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार होगी, और निश्चित तौर पर इस मुकाबले में मेहमान टीम दबाव बनाकर सीरीज़ बराबर करने की कोशिश करेगी.
- इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं, और उनकी जगह 27 वर्षीय बल्लेबाज़ ओली पॉप को टीम की कमान सौंपी गई है.
- एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का यह आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से शुरू होगा, जिसे जीतकर भारत सीरीज़ 2-2 से बराबर करना चाहेगा. इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है.
- बेन स्टोक्स के अलावा लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्से भी अंतिम मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगें.
- इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड ने युवा ऑलराउंडर जेकब बेथल, तेज गेंदबाज़ गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टोंग को टीम में शामिल किया है.
- इंग्लैंड की कमजोर होती टीम संयोजन का फायदा उठाकर भारतीय टीम इस निर्णायक मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज़ को ड्रॉ कराने की भरपूर कोशिश करेगी.
Oval Test के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-XI
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टोंग
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर