6,6,6,6,6,6,6,6,6,6,6,6... भारत के इस खूंखार बल्लेबाज ने टी20 में मचाई भूकंप जैसी तबाही, 28 गेंद पर शतक, ठोके 113 रन
Published - 06 Oct 2025, 09:33 AM | Updated - 06 Oct 2025, 09:36 AM

Table of Contents
T20: भारत के लिए कई खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपनी विस्फोटक पारी से विपक्षी टीमों के जहन में अलग की खौफ़ पैदा किया है। आज हम आपको एक ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने टी20 क्रिकेट (T20) में छक्के-चौकों की वर्षा करते हुए केवल 28 गेंदों पर शतक ठोक दिया।
इस बल्लेबाज की विध्वंश बल्लेबाजी देख विपक्षी टीम के गेंदबाज भी रहम की भीख मांगने लगे, लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने बिना रहम दिखाए लगातार अपने बल्ले से गेंद को सीमा रेखा के पार भेजता रहा और देखते ही देखते 28 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया।
घरेलू क्रिकेट में ठोका तूफानी शतक
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैैं वह कोई और नहीं बल्कि गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले उर्विल पटेल हैं। उर्विल ने यह कारनामा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ((T20)) में खेलते हुए 27 नवंबर 2024 को त्रिपुरा के खिलाफ एक मैच में किया था। इस मैच में उर्विल को गुजरात की पारी की शुरुआत करने का मौका मिला था और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपकते हुए चौका मार दिया।
उर्विल ने पहले 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 28 गेंदों पर वह अपने शतक पर पहुंच गए। जबकि मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 113 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। बता दें कि, मैदान पर मौजूद जिस भी व्यक्ति ने उर्विल की यह विध्वंस पारी देखी वह खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं सका।
T20 में तोड़ दिया था क्रिस गेल का रिकॉर्ड
उर्विल पटेल ने 28 गेंदों पर शतक के साथ ही वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के 30 गेंदों पर शतक के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ यह तूफानी शतक जड़ा था।
हालांकि, उर्विल के 28 गेंदों पर शतक के कुछ ही दिनों बाद अभिषेक शर्मा ने 5 दिसंबर 2024 को मेघालय के खिलाफ 28 गेंदों पर शतक जड़कर उर्विल पटेल के तेज शतक की बराबरी कर ली थी।
लेकिन, T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड फिलहाल एस्टोनिया के विस्फोटक बल्लेबाज साहिल चौहान के नाम हैं, जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ 17 जून 2024 को केवल 27 गेंदों पर शतक जड़ दिया था।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हैं हिस्सा
विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल को आईपीएल 2025 में पांच बार की आईपीेएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया था, जबकि उन्हें इस सीजन येलो आर्मी के लिए तीन मैच खेलने का अवसर भी दिया गया, लेकिन वह इसका लाभ उठाने से चूक गए। बता दें कि, उर्विल का जन्म 17 अक्टूबर 1998 को गुजरात के मेहसाणा में हुआ था।
उन्होंने अपनी तूफानी पारियों से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में खूब सूर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने केवल 6 इनिंग में 78.75 की औसत और करीब 229 के स्ट्राइक रेट से कुल 315 रन बनाए थे। जबकि वह अब तक कुल 50 टी20 (T20)(T20) इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
बता दें कि, उर्विल पटेल को चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखा जा रहा है जो उनके जाने के बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठा सके और उर्विल इसके मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं।
Tagged:
team india Indian cricketer Urvil Patel SMATऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर