सालों बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी ये खूंखार टीम, टी20-वनडे सीरीज के लिए हुआ शेड्यूल का ऐलान

Published - 08 Nov 2025, 02:38 PM | Updated - 08 Nov 2025, 02:45 PM

PAKISTAN 7

Pakistan: पाकिस्तान में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच लौट रहा है। धीरे-धीरे टीमें पाकिस्तान का दौरा करने लगी हैं और हाल ही में साउथ अफ्रीका टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली थी। जबकि इससे पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान का दौरा किया था। हालांकि, पाक का दौरा फिर शुरू हो गया है, लेकिन क्रिकेट बोर्ड्स अपने फुल स्ट्रेंथ स्क्वाड को भेजने से अभी भी डर रहे हैं।

आलम यह है कि पाकिस्तान सिर्फ वहीं खिलाड़ी जाते हैं जो या तो अनुभवहीन होते हैं या फिर जिन्हें लंबे समय से इंटरनेशनल मंच पर मौका नहीं मिल रहा है। हालांकि, इसी बीच सालों बाद एक खूंखार टीम पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा करने को तैयार हो गई है। यह टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली है, जिसके शेड्यूल का ऐलान हो गया है।

Pakistan दौरे के लिए तैयार टीम

भारत-अफगानिस्तान के बीच विवाद के बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम पाक का दौरा करने के लिए तैयार हो चुकी है। यहां पर श्रीलंका पहले तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी और फिर त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेगी, जिसमें मैन इन ग्रीन, श्रीलंका के अलावा जिम्बाब्वे को भी शामिल किया गया है।

बता दें कि, श्रीलंका काफी लंबे समय बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है, क्योंकि उन्होंने आखिरी बार 2019 में पाक के भीतर वनडे और टी20 सीरीज खेली थी, लेकिन इसके बाद से श्रीलंका ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था।

हालांकि, श्रीलंकाई टीम एक बार फिर पाकिस्तान से पाकिस्तान में दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि, साल 2019 में कड़ी सुरक्षा के अंदर वनडे और टी20 सीरीज पाकिस्तान (Pakistan) में खेली गई थी।

कब होगी वनडे सीरीज की शुरुआत?

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 11 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में धमाकेदार मुकाबले से होगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज के लिए कप्तान चरिथ असलंका को बनाया है। जबकि कुसल मेंडिस, कमिंडू मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, पथुम निसंका जैसे स्टार खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है।

वहीं, दुष्मंथा चमीरा और महेश तीक्षणा को भी दल में शामिल किया गया है। जबकि अभी ग्रीन आर्मी के स्क्वाड का इंतजार है। बता दें कि, साल 2019 में खेली गई द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पाकिस्तान विजयी रहा था, लेकिन इस बार श्रीलंका पाकिस्तान (Pakistan) को पाकिस्तान में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी।

वनडे सीरीज शेड्यूल:

मैचतारीखस्थान
पहला वनडे11 नवंबर 2025
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
दूसरा वनडे13 नवंबर 2025
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
तीसरा वनडे15 नवंबर 2025
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

क्रिकेट फैंस के लिए GOOD NEWS, टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

टी20 सीरीज के लिए तैयार श्रीलंका

वनडे सीरीज के अलावा श्रीलंका को पाकिस्तान में रहकर त्रिकोणीय श्रृंखला में भी भाग लेना है। त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होगी और इसका फाइनल मैच 29 नवंबर को लाहौर में खेला जा सकता है। हालांकि, श्रीलंका और पाकिस्तान (Pakistan) का आमना-सामना 19 नवंबर को रावलपिंडी में होगा।

बता दें कि, इस सीरीज में श्रीलंका औऱ पाकिस्तान (Pakistan) के अलावा जिम्बाब्वे भी हिस्सा ले रही है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इससे पहले अफगानिस्तान ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने वाली तीसरी टीम थी, लेकिन सीमा विवाद और सैन्य हमलों के बाद अफगानिस्तान ने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था।

लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ पाकिस्तान (Pakistan) यह ट्राई सीरीज सफल करवाने में कामयाब होता है, या उन्हें एक बार फिर मुंह की खानी पड़ सकती है।

त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए शेड्यूल

Sr. No.मैचतारीखस्थान
1st T20Iपाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे17 नवंबर 2025
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
2nd T20Iश्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे19 नवंबर 2025
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
3rd T20Iपाकिस्तान बनाम श्रीलंका22 नवंबर 2025
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
4th T20Iपाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे23 नवंबर 2025
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
5th T20Iश्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे25 नवंबर 2025
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
6th T20Iपाकिस्तान बनाम श्रीलंका27 नवंबर 2025
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
फाइनलTBC बनाम TBC (शीर्ष 2 टीमें)29 नवंबर 2025
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

श्रीलंका का वनडे-टी20 स्क्वाड

श्रीलंका वनडे टीम: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, लाहिरु उदारा, कमिल मिशारा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कमिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, पवन रत्नायके, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, दुष्मंथा चमीरा, असिथा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, ईशन मलिंगा।

श्रीलंका टी20 टीम (ट्राई-सीरीज़ के लिए): चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कमिल मिशारा, दासुन शनाका, कमिंदु मेंडिस, भानुका राजपक्षा, जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षणा, दुशन हेमंथा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, ईशन मलिंगा।

टेस्ट के बाद टी20-वनडे में होगा भारत का अफ्रीका से सामना, केएल, रोहित, विराट, अभिषेक, गिल, सूर्या….

Tagged:

Pakistan Cricket Team Pakistan Cricket Board Pakistan vs Sri Lanka Pak vs SL ODI Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

श्रीलंका क्रिकेट टीम सालों बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली है, जो वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी।

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 11 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज के लिए चरिथ असलंका को कप्तान बनाया गया है, जिसमें कुसल मेंडिस, वानिंदु हसरंगा और पथुम निसंका जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।