न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए इस खूंखार खिलाड़ी की टीम इंडिया में हो रही वापसी, कीवियों को अब धूल चटाने को तैयार भारत
Published - 15 Dec 2025, 02:28 PM | Updated - 15 Dec 2025, 02:29 PM
Table of Contents
Team India: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है, जबकि इससे पहले दोनों देशों के बीच एकदिवसीय श्रृंखला को आयोजित किया गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 की धमाकेदार जीत दर्ज की थी। अब इस सीरीज को जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें एक खूंखार खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है।
यह खिलाड़ी चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं था, लेकिन अब वह कीवियों को धूल चटाने के लिए पूरी तरह से तैयार होगा। बता दें कि, जिस तरह की फॉर्म में ये खिलाड़ी चल रहा है, उसको देखकर ये खिलाड़ी अकेला ही कीवियों पर भारी पड़ सकता है।
वनडे सीरीज में वापसी को तैयार खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ जो खिलाड़ी वापसी करने जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि कप्तान शुभमन गिल हैं। गिल गर्दन की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। कप्तान गिल अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में स्लॉग स्वीप खेलते समय चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा था।
हालांकि, अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और इस समय वह अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रहे हैं। जबकि कीवियों के खिलाफ वह वनडे (Team India) में धमाका करने के लिए तैयार होंगे।
शानदार फॉर्म में Team India के कप्तान शुभमन
भारतीय टीम (Team India) के वनडे कप्तान शुभमन गिल काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले 11 एकदिवसीय मैचों में 4 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है। इस दौरान गिल के बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक भी निकले हैं। जबकि फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली वनडे सीरीज (Team India) में गिल के बल्ले से 87, 60 और 112 रन की धमाकेदार पारी निकली थी।
ये मैच भारतीय सरजमीं पर खेले गए थे, और अब गिल उसी प्रदर्शन को एक बार फिर दोहराना चाहेंगे, लेकिन इस बार उनके सामने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड नहीं बल्कि न्यूजीलैंड होगी। हालांकि, पिछली कुछ पारियों में गिल का बल्ला शांत रहा है, लेकिन भारतीय सरजमीं पर वह रनों का अंबार लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहते हैं और यही उनके आंकड़े भी बताते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 69.22 की औसत
भारतीय कप्तान शुभमन गिल का औसत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे प्रारूप में काफी धमाकेदार है। वह कीवी गेंदबाजों के खिलाफ 69.22 की शानदार औसत से रन बनाते हैं। जबकि उनका स्ट्राइक रेट भी 104.70 का है। यानी वह न सिर्फ उनके खिलाफ रनों का अंबार लगाते हैं, बल्कि तेजी से रन भी बटोरते हैं।
कीवियों के खिलाफ गिल 2019 से 2025 तक कुल 12 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से 623 रन बनाए हैं। गिल के वनडे करियर का एकमात्र दोहरा शतक भी उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही बनाया था। यह मैच हैदराबाद में खेला गया था, जहां शुभमन ने कीर्तिमान स्थापित किया था। अब वह यही प्रदर्शन दोबारा कीवियों के सामने दोहराना चाहेंगे और भारत को अपनी कप्तानी में पहली वनडे सीरीज जिताना चाहेंगे।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर