Rohit Sharma: रोहित शर्मा सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। भारतीय ही नहीं, बल्कि वे विश्व क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। खास तौर पर वनडे फॉर्मेट में तो उनका कोई सानी नहीं है। पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन को देखकर यह पता चलता है। लेकिन रोहित को तो इस मामले में इस इंग्लिश खिलाड़ी ने भी पीछे छोड़ दिया है। इसका अंदाजा उनकी खतरनाक इनिंग से लगाया जा सकता है, जो 167 की स्ट्राइक रेट से करते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है। कौन है यह खिलाड़ी, पहले आपको यह बता दें?
इस इंग्लिश बल्लेबाज ने वनडे में Rohit Sharma से भी ज्यादा खेली लंबी पारी
आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने वनडे में दो दोहरे शतक जड़े हैं। उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था जिसमें उन्होंने 2009 रन बनाए थे, जबकि उनका दूसरा दोहरा शतक 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में जड़ा था जिसमें उन्होंने 264 रन बनाए थे। यह वनडे में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। लेकिन उनसे बड़ी पारी इंग्लैंड के अली ब्राउन ने वनडे में खेली थी। उन्होंने 2002 में चेल्टेनहैम और ग्लूसेस्टर ट्रॉफी में ग्लैमरगन के खिलाफ 268 रन बनाए थे।
अली ब्राउन ने 160 गेंदों में जड़ा था 268 रन
साल 2002 में चेल्टनहैम और ग्लूसेस्टर ट्रॉफी (जिसे पहले नेटवेस्ट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था) में अली ब्राउन ने सरे की ओर से ग्लेमोर्गन के खिलाफ 160 गेंदों में 268 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 30 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि 50 ओवर के क्रिकेट में यह बल्लेबाज कितना आक्रामक और तूफानी था। अली ब्राउन और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पारी में बस इतना ही अंतर है कि रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 264 रन बनाए थे। वही अली ने घरेलू लिस्ट ए मैच में लगाई थी.
अली का इंटरनेशनल मुकाबलों में नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में तहलका मचाने वाले अली ब्राउन का अंतरराष्ट्रीय करियर कुछ खास नहीं रहा। वह अपने घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दोहरा पाए। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 16 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 22 की औसत और 82 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए और एक शतक भी लगाया।
ये भी पढ़िए: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अचानक जय शाह ने बदला टीम इंडिया का उपकप्तान, अब इस खिलाड़ी को सौंप दी जिम्मेदारी