इंग्लैंड का ये दौरा इन 5 खिलाड़ियों के लिए अंतिम, फिर कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका

Published - 15 Jul 2025, 09:01 PM

Team India, England tour , ind vs eng , England Test Team

England tour: टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। सीरीज में अभी दो मैच और खेले जाने बाकी हैं, इसके बाद नतीजा सामने आएगा कि कौन सी टीम ने श्रृंखला पर फतह हासिल की है।

अगर भारत यह सीरीज हार जाता है, तो भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजरती जरूर नजर आएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे, आईसीसी इवेंट्स के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों के करियर का फैसला करते हैं। ऐसे में हम आपको उन पाँच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद शायद ही भारतीय टीम में नजर आएंगे।

मैनचेस्टर टेस्ट से ऋषभ पंत बाहर, प्लेइंग 11 में इस स्टार बल्लेबाज को मिलेगा डेब्यू का मौका

England tour के बाद टीम इंडिया में नजर नहीं आएँगे ये पाँच खिलाड़ी?

करुण नायर

करुण नायर ने इंग्लैंड दौरे (England tour) से 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की। लेकिन वह वापसी के मौके का अच्छा फायदा नहीं उठा पाए। अब तक उन्होंने तीनों मैचों में जगह बनाई है। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। तीनों ही मैचों में वह अर्धशतक तक नहीं लगा पाए।

उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 21 की औसत और 57 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए हैं। अब इतने खराब प्रदर्शन के बाद करुण को मैनचेस्टर में मौका मिलना मुश्किल है। इतना ही नहीं, टीम इंडिया में जगह बनाना भी उनके लिए मुश्किल है।

प्रसिद्ध कृष्णा

टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे (England tour) पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया है। इसकी वजह उनका लंबा कद और आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन है। लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी काफी निराश किया। बता दें कि प्रसिद्ध ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका में डेब्यू किया था। उन्होंने डेब्यू मैच में काफी रन लुटाए थे। उस समय डेब्यू मैच होने की वजह से उन पर दबाव कम था।

लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दो मैचों में उनका प्रदर्शन डेब्यू मैच जितना ही खराब रहा है। उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में 55 की औसत और 5 की इकॉनमी से कुल 6 विकेट लिए हैं। साथ ही, उन्होंने 331 रन भी दिए हैं। आंकड़े बताते हैं कि वह कितने महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं। यही वजह है कि भारत के लिए उन्हें आगामी टेस्ट मैचों में मौका मिलना मुश्किल हो सकता है।

नीतीश कुमार रेड्डी

नीतीश कुमार रेड्डी को इंग्लैंड दौरे(England tour) पर टीम इंडिया में मौका मिला है। उन्हें यह मौका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत मिला था। उन्होंने तब भी विकेट लिए थे। उन्होंने बल्लेबाजी में भी अच्छा योगदान दिया था। लेकिन इंग्लैंड दौरे पर वह फ्लॉप रहे हैं।

उन्होंने 2 मैचों की तीन पारियों में 37 की औसत और 3 की इकॉनमी से कुल 3 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 168 रन भी लुटाए हैं। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 45 रन बनाए हैं। आँकड़े बताते हैं कि वह बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। यही वजह है कि भविष्य में उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

शार्दुल ठाकुर

नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा, शार्दुल ठाकुर के रूप में एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने भी इंग्लैंड दौरे (England tour) पर टीम इंडिया में जगह बनाई है। यह टेस्ट सीरीज शार्दुल के लिए वापसी के लिए एह बड़ा मौका साबित हो सकती थी। उन्हें आखिरी मौका 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिला था।

लेकिन इसके बाद वह जगह नहीं बना पाए। लेकिन इंग्लैंड सीरीज़ में उन्हें मौका मिला। ऐसे में उनसे उम्मीद थी कि वह कुछ अच्छा करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने एक मैच खेला, जिसमें वह बल्ले से फ्लॉप रहे। उन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 5 की इकॉनमी से रन दिए। यही वजह है कि उनका टीम इंडिया में दोबारा जगह बनाना मुश्किल लग रहा है।

हर्षित राणा

हर्षित राणा को भी इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया में शामिल किया गया था। लेकिन बाद में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। यह घटना सीधे तौर पर दर्शाती है कि हर्षित की फिलहाल टीम इंडिया टेस्ट में जगह नहीं है।

टेस्ट क्रिकेट में उनके आखिरी प्रदर्शन पर नज़र डालें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले और कुल 4 विकेट लिए।

ये भी पढिए: पाकिस्तान के साथ टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 7 वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों का हुआ सलेक्शन

Tagged:

shubman gill team india Ind vs Eng England vs India England tour
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर