8 साल बाद होगी इस खूंखार खिलाड़ी की टीम में वापसी, करियर बर्बाद करने में विराट कोहली ने नहीं छोड़ी थी कोई कसर

Published - 14 Jan 2025, 07:53 AM

virat kohli (26)

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी के दौरान कई खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने का मौका मिला है। उनकी अगुवाई में क्रिकेटर्स ने दमदार प्रदर्शन कर टीम में जगह अपनी जगह पक्की की। लेकिन इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ धुरंधर खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर उनके करियर को बर्बाद कर दिया। अब इनमें से एक खिलाड़ी आठ साल बाद टीम में वापसी करने के लिए तैयार है।

8 साल बाद होगी इस खूंखार खिलाड़ी की टीम में वापसी!

Team india odi

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि करुण नायर (Karun Nair) हैं। 33 वर्षीय बल्लेबाज ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में धमाकेदार प्रदर्शन कर किसी को चौंका दिया। विदर्भ टीम की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने इस सीजन में अपनी शानदार बल्लेबाजी से पांच शतक जड़े हैं। अपने इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी है। पिछले आठ सालों से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं। 2017 में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था।

विराट कोहली ने किया करियर बर्बाद!

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर ने तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए 664 की औसत से रन बनाए। छह मुकाबलों की छह पारियों में वह 664 रन बनाने में सफल रहे, जिसमें पांच शतक शामिल है। उनके इस प्रदर्शन के दम पर टीम सेमीफाइनल में जगह बनने में भी कामयाब हुई। इसी के साथ उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा पांच शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले एन जगदीशन के नाम यह उपलब्धि हासिल थी।

विजय हज़ारे ट्रॉफी में मचाया धमाल

करुण नायर के मौजूदा प्रदर्शन को देखने के बाद भारतीय फैंस पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर उनका करियर बर्बाद करने के आरोप लगाते नजर आए हैं। दरअसल, किंग कोहली के कप्तानी का पद संभालने के बाद से ही करुण नायर टीम में जगह नहीं बना पाए। 2016 में भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने के कुछ मैच बाद ही उन्हें बाहर होना पड़ा। हालांकि, अब विजय हज़ारे ट्रॉफी में बैक टू बैक विस्फोटक पारी खेल उन्होंने वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी है। रिपोर्ट्स है कि बीसीसीआई उनके प्रदर्शन पर कड़ी नजर भी रखे हुए है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6.... 23 छक्के, 50 चौके, वनडे टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा ने काटा बवाल, ठोक डाले कुल 467 रन

यह भी पढ़ें: ट्रेविस हेड का तहलका, 28 चौकों और 8 छक्कों से जड़ा 230 रन का धमाका

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli karun nair