कोच गंभीर के इस फैसले ने मैनचेस्टर में बचाई टीम इंडिया की लाज, 23 सालों के बाद भारत ने फिर दोहराया इतिहास
Published - 27 Jul 2025, 10:18 PM | Updated - 27 Jul 2025, 11:37 PM

Table of Contents
Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में सिर्फ 358 रन ही बना सकी।
भारत (Team India) के 358 के जवाब में इंग्लैंड ने कप्तान बेन स्टोक्स और पूर्व कप्तान जो रूट की शानदार शतकीय पारी की बदौलत पहली इनिंग में 669 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया और पहली पारी में 311 रन की पहाड़ जैसी बढ़त हासिल कर ली।
हालांकि, दूसरी पारी में भारतीय (Team India) बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की और 141 ओवर खेलकर 424/4 रन बनाए और इस मैच को ड्रॉ करवा लिया। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से चार अगस्त को द ओवल में खेला जाएगा।
शून्य पर गंवाए दो विकेट
इंग्लैंड की पहली पारी में 311 रन की विशालकाय बढ़त हासिल करने के बाद क्रिकेट दिग्गजों ने दूसरी पारी से पहले ही भारत की हार को मान लिया था, जबकि क्रिस वोक्स ने दूसरी पारी के पहले ही ओवर में पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और फिर अगली गेंद पर साईं सुदर्शन को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजकर दिग्गजों की भविष्यवाशियों पर मुहर लगा दी थी।
बता दें कि, भारत (Team India) के रनों का स्कोर अभी शून्य था, लेकिन विकेटों का खाता खुल चुका था। इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान शुभमन गिल ने पारंभिक बल्लेबाज केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 421 गेंदों पर 188 रन की शानदार साझेदारी की और भारत को एक बार फिर मैच में वापसी करवाई। खास बात यह थी कि इन दोनों बल्लेबाजों ने मुकाबले के चौथे दिन भारतीय पारी (Team India) को संभालेंगे रखा।
गिल टू वाशिंगटन की सुंदर पारियां
कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल की शानदार साझेदारी ने भारत को मुकाबले में वापस लाकर खड़ा कर दिया था, लेकिन लंच से पहले टीम इंडिया (Team India) ने कप्तान गिल और केएल राहुल (90) के दो कीमती विकेट गंवा दिए। जहां शुभमन गिल (103) ने शानदार शतकीय पारी खेली तो केएल राहुल ने यादगार 90 रन बनाए।
दोनों सेट बल्लेबाजों का विकेट गंवाने के बाद इंग्लिश खेमे में जीत की सुगंध पहुंच चुकी थी, लेकिन वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने अंग्रेजों की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन, अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 107 रन की शानदार शतकीय पारी खेली तो वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के धमाकेदार शतकों ने न सिर्फ भारत को मुकाबले में वापसी करवाई बल्कि एक अहम मुकाबले को ड्रॉ भी करवाया।
गंभीर का मास्टर प्लान आया Team India के काम
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट में केएल राहुल के विकेट के बाद टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम से एक मास्टर प्लान तैयार किया और रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए भेजा।
गंभीर का यह मास्टर स्ट्रोक निशाने पर बैठा और वह मैच ड्रॉ करवाकर नाबाद वापस लौटे। बता दें कि, आज से 23 साल पहले भी इंग्लिश सरजमीं पर कुछ ऐसा ही मैच देखने को मिला था, जिसमें भारत ने बर्मिंघम में एक ऐतिहासिक मुकाबले को ड्रॉ करवाया था।
दरअसल, उस समय 17 साल के युवा विकेकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 60 गेंदें और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 40 गेंदों का सामना किया था और भारत को एक अहम मुकाबले में ड्रॉ करवाया था। तब वह सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थी।
विकेट को तरसे इंग्लिश तेज गेंदबाज
पांचवें दिन का खेल शुरू होने तक इंग्लैंड को जीत के लिए 8 विकेटों की जरूरत थी और लंच से पहले उन्होंने दोनों सेट बल्लेबाजों गिल और केएल राहुल को पवेलियन भेज दिया था। यहां से लग रहा था कि अब भारत की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी, लेकिन लॉर्ड्स की गलती को भारत के बल्लेबाजों ने मैनचेस्टर में नहीं दोहराया और इंग्लिश सरजमीं पर अंग्रेजों को विकेट के लिए तरसा दिया।
हालांकि, चोटिल कंधे से कप्तान बेन स्टोक्स गेंद से असरदार दिखाई दे रहे थे, लेकिन उनके अलावा जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, क्रिस वोक्स गेंदबाजी में बेसअर दिखाई दिए। वहीं, जो रूट ने भी ऑफ स्पिन गेंदबाजी में अपना हाथ घूमाया, लेकिन विकेट का कॉलम खाली रहा।
इस मैच से साफ हो गया है कि श्रृंखला का आखिरी मुकाबला कांटे का होने वाला है क्योंकि जहां भारत मुकाबला जीतना चाहेगी तो इंग्लिश टीम ड्रॉ पर भी संतुष्ट रहेगी।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर