Ranji Trophy: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। इस बीच भारत के एक स्टार गेंदबाज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक वह इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़कर रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आने वाले हैं। कौन है यह खिलाड़ी और क्यों रणजी खेलते नजर आएंगे, आइए आपको बताते हैं?
Ranji Trophy में खेलता दिख गया टीम इंडिया का स्टार
- भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले 10 महीने से क्रिकेट से दूर हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से मैदान पर नहीं लौटे हैं।
- इस साल की शुरुआत में शमी के टखने की सर्जरी हुई थी। वह फिलहाल मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं,
- यह भी पता चला है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए आने वाले समय में घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy )में खेलकर अपनी फिटनेस साबित करेंगे।
शमी वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के वार्षिक पुरस्कार समारोह में बोलते हुए मोहम्मद शमी ने कहा,
''मैं मैदान पर वापसी की कोशिश कर रहा हूं। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जब मैं टीम में लौटूं तो फिटनेस की कोई समस्या न हो। शमी के इस बयान के बाद कहा जा रहा है कि घरेलू क्रिकेट में शमी की बंगाल टीम के लिए वापसी की संभावना है। इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी के बंगाल के शुरुआती रणजी (Ranji Trophy) मैचों में खेलने की संभावना है।"
शमी घरेलू क्रिकेट खेलने को तैयार
मोहम्मद शमी ने आगे कहा,
"मैं अपनी फिटनेस साबित करूंगा और जोरदार वापसी करूंगा, यह मेरे लिए फायदेमंद होगा। मैं इसमें जल्दबाजी नहीं करना चाहता और दोबारा चोट लगने का जोखिम नहीं उठाना चाहता। अगर मुझे अपनी फिटनेस परखने के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy )खेलना पड़ा तो मैं खेलूंगा, चाहे विरोधी कोई भी हो या खेल का प्रारूप, मैं खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।"
शमी ने भारत के 400 विकेट लिए
- मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट में 229 विकेट, 101 वनडे में 195 विकेट और 23 टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट अपने नाम किए हैं।
- उन्होंने आईपीएल में भी कई टीमों के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनके फैंस उन्हें मैदान पर देखने के लिए बेताब हैं।
- शमी ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
ये भी पढ़ें : सिर्फ MS Dhoni ही नहीं बल्कि ये 36 साल का दिग्गज भी बनेगा अनकैप्ड खिलाड़ी, IPL 2025 में लगेगी करोड़ों की बोली