शुभमन गिल के लिए खतरे की घंटी बना ये खूंखार ओपनर, दलीप ट्रॉफी 2025 में लगा रहा रनों का अंबार

Published - 05 Sep 2025, 01:08 PM | Updated - 05 Sep 2025, 01:30 PM

Shubhman Gill,  Duleep Trophy 2025 , Team India , Duleep Trophy

Shubman Gill : देश में इस समय दलीप ट्रॉफी खेली जा रही है। इसी बीच एक स्टार भारतीय बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। उन्होंने रेड बॉल टूर्नामेंट लिस्ट ए जैसी बल्लेबाजी कर एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के उपकप्तान बने शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए टेंशन पैदा कर दी है। अब ये बल्लेबाज कौन है और कैसे गिल के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है, आइए जानते हैं इसके बारे में...?

टीम इंडिया में Shubman Gill के लिए बजी खतरे की घंटी

दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ ने दलीप ट्रॉफी में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड बी में वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल के पहले दिन शतक जड़ा।

गायकवाड़ के करियर का ये आठवां प्रथम श्रेणी शतक था, उन्होंने 206 गेंदों पर 184 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का निकला है। यह पारी टीम इंडिया में शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए किसी खतरे की घंटी बजने से कम नहीं है।

टी20 में गिल की जगह पर मंडराया संकट

बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) वनडे और टेस्ट क्रिकेट के अहम सदस्य हैं। उन्होंने दोनों ही फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। यही वजह है कि इन फॉर्मेट में टीम इंडिया में उनकी पकड़ बनी हुई है। लेकिन टी20 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है।

बेशक, हाल ही में उन्हें टी20 के लिए एशिया कप 2025 में जगह मिली है। लेकिन उनके आंकड़ों पर गौर करें तो टी20 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। उन्होंने कुल 21 मैच खेले हैं, जिनमें उनका औसत 30 और स्ट्राइक रेट 139 का है। साथ ही 578 रन भी बनाए हैं। उनके बल्ले से कुल 3 अर्धशतक और 1 शतक देखने को मिला है। नाबाद 126 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।

ये भी पढिए : गिल-जायसवाल-संजू? खत्म हुई ओपनिंग की समस्या, कोच गंभीर ने आखिरकार तय कर लिए भारत के 2 ओपनर

ऋतुराज गायकवाड़ ने दिए फॉर्म में वापसी के संकेत

आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि शुभमन गिल (Shubman Gill) टी20 में एक साधारण खिलाड़ी हैं। ऋतुराज गायकवाड़ एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो न सिर्फ शानदार हैं बल्कि तूफानी भी हैं। अब दलीप ट्रॉफी में अच्छी पारी खेलकर उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली है। इसके बाद, पूरी संभावना है कि आगामी घरेलू टी20 में भी वह अच्छा प्रदर्शन दिखाएँगे। अगर उनके बल्ले से रन निकलते हैं।

साथ ही, अगर वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं और बल्ले से सबका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं, तो वह भारतीय टीम में वापसी भी कर सकते हैं, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी शैली सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से मिलती-जुलती है। यानी वह सचिन की तरह शॉट लगाते हैं और सहवाग की तरह धुंआधार गेंदबाजों की पिटाई भी करते हैं। क्रिकेट पंडितों ने भी इस बात को माना है, इसलिए अगर गायकवाड बढ़िया परफॉर्म करते हैं तो गिल की जगह टी20 फॉर्मेट में ले सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक किया शानदार प्रदर्शन

अगर टी20 में भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 39.56 की औसत और 143.54 के स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। उनका औसत 39 का रहा है और स्ट्राइक रेट भी 143 का रहा है।

ऋतुराज गायकवाड़, गिल (Shubman Gill) से बेहतर हैं, जो आंकड़ों में पिछड़ रहे हैं। लेकिन पिछले जुलाई में हुई ज़िम्बाब्वे सीरीज़ के बाद से उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। बता दें कि गिल इस सीरीज़ में भारत के कप्तान थे।

ये भी पढिए : वनडे में वापसी का इन 2 खिलाड़ियों का टूटा सपना, बोर्ड की ओर से ली जा रही अग्नि परीक्षा में हुए पूरी तरह फेल

Tagged:

Ruturaj Gaikwad shubman gill team india duleep trophy Duleep Trophy 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

भारत के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 नवंबर 2022 को एक ऐसा कारनामा किया जिसने क्रिकेट जगत को हैरान करके रख दिया. पहली बार क्रिकेट में किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में लगातार 7 छक्के लगाए थे

ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों दलीप ट्रॉफी 2025 में वेस्ट जोन के लिए खेल रहे हैं।