ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज से पहले खूंखार खिलाड़ी की टीम में होगी वापसी, इस दिन आएगा खेलता नजर
Published - 10 Aug 2025, 01:41 PM | Updated - 10 Aug 2025, 01:46 PM

Table of Contents
Australia: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की रोमांचक श्रृंखला दो-दो की बराबरी पर खत्म हो चुकी है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लिश प्लेयर्स को कांटे की टक्कर दी और अंत तक श्रृंखला में बने रहे। श्रृंखला के चौथे मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और उप कप्तान ऋषभ पंत पैर में चोट लगने के बाद द ओवल टेस्ट से बाहर हो गए थे।
दरअसल, पंत ने क्रिस वोक्स की एक फुल लेंथ गेंद पर रिवर्स स्विप खेलने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद बल्ले से मिस होकर उनके पैर पर जा टकराई, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। फिर पांचवें टेस्ट में क्रिस वोक्स भी चोटिल हो गए थे।
वोक्स फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज से पहले खिलाड़ी की टीम में वापसी होने जा रही है। इस दिन खिलाड़ी दोबारा अपने पैरों पर खड़े होकर वापस क्रिकेट खेलता नजर आएगा।
Australia सीरीज से पहले होगी वापसी!
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस बोक्स द ओवल के महत्वपूर्ण मुकाबले की पहली पारी में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। ओवल टेस्ट के पहले दिन करुण नायर ने लॉन्ग ऑफ की ओर एक शॉट खेला था।
गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोकने के प्रयास में वोक्स स्लाइट लगाते हैं, लेकिन आउट फील्ड गिली होने के कारण वह अपना नियंत्रण खो बैठते हैं, जिसके बाद वह अपने बाएं कंधे के बल गिरते हैं। इसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं और फिर उन्हें तुरंत मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ता है।
हालांकि, वोक्स पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर नहीं आए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्हें एक हाथ में बल्ला लेकर मैदान पर उतरना पड़ा। जब वोक्स बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ रहे थे तो दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनका जोश बढ़ाया था। मगर अब वोक्स ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज से पहले मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
सर्जरी से बचेंगे वोक्स!
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स हाल ही में बीसीसीआई स्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि अभी मैं ये देखने की कोशिश कर रहा हूं कि कंधे की चोट कितनी गंभीर है। साथ ही मैं इसके विकल्प की तलाश भी कर रहा हूं, जो कि सर्जरी या फिर रिहैबिलिटेशन हो सकता है। हालांकि, भविष्य में यह चोट मुझे दोबारा परेशानी में डाल सकती है, लेकिन यह एक ऐसा जोखिम है, जिसे मैं लेने को तैयार हूं।
वोक्स ने कहा कि उन्होंने जो फिजियो और एक्सपर्ट्स से जो सुना है उसके मुताबिक सर्जरी के बाद पूरी तरह से फिट होने में तीन से चार महीने का समय लगेगा। वहीं, रिहैबिलिटेशन में आठ हफ्ते का समय लगेगा और रिपोर्ट आने के बाद ही मैं इसपर फैसला कर पाऊंगा।
Australia vs England टेस्ट सीरीज से पहले होना चाहते हैं फिट
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज एक ऐसी श्रृंखला है, जिसे कोई भी इंग्लिश या ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी मिस नहीं करना चाहता है। अब वोक्स भी एशेज से पहले पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी करना चाहते हैं, लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि वोक्स को लेकर टीम प्रबंधन क्या फैसला लेता है।
वहीं, वोक्स के अलावा इंग्लैंड टीम के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स ने भी एशेज सीरीज के चलते द ओवल का आखिरी टेस्ट नहीं खेला था, क्योंकि मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान लंबी और थकान भरी गेंदबाजी के बाद स्टोक्स का कंधा चोटिल हो गया था, जिसके चलते उन्होंने पांचवें टेस्ट से दूरी बना ली थी। अब भारत से श्रृंखला 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने के बाद इंग्लिश टीम का अलगा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एशेज में शानदार जीत हासिल करना होगा।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर