Team India: भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों सीरीज के पहले मुकाबले के साथ हो जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया 10 टेस्ट खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जा चुका है।
इस मैच में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जबकि कुछ खिलाड़ियों में वापसी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सबसे धाकड़क ऑलराउंडर का नाम सबसे ऊपर है। हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट से इस खिलाड़ी की टेस्ट क्रिकेट में वापसी की चर्चा तेज हो गई थी।
यह भी पढ़ेंः IPL 2025: इस बार नीलामी में उतरेंगे ये 3 खूंखार खिलाड़ी, खरीदने के लिए 50 करोड़ तक लुटाने को तैयार है टीमें
जल्द टेस्ट क्रिकेट में दिखेगा Team India का ये धाकड़ ऑलराउंडर
भारतीय फैंस पिछले काफी समय से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लाल गेंद से खेलते हुए देखना चाहते हैं। हार्दिक पांड्या फिलहाल वनडे और टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले सोशल मीडिया पर हार्दिक ने एक वीडियो शेयर की थी। जिसमें वे लाल गेंद से प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ऐसी अटकलें लगाई जानी शुरु हो गई थी कि हार्दिक पांड्या किसी भी समय टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी की दावेदारी पेश कर सकते हैं।
Hardik Pandya in the practice session. 🔥 pic.twitter.com/JW5vkVLUZq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 12, 2024
6 साल से Team India से बाहर हैं Hardik Pandya
हार्दिक ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 6 साल पहले 2018 में खेला था। इसके बाद चोट के चलते उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं हो पाई। टीम इंडिया के लिए वह मौजूदा समय में टी20 और वनडे टीम का ही हिस्सा हैं। भारत को आने वाले समय में काफी टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। ऐसे में अगर पांड्या अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो रेड बॉल क्रिकेट में उनकी वापसी किसी भी समय हो सकती है।
Hardik Pandya के करियर पर एक नजर
टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत के साथ 532 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 17 विकेट भी दर्ज हैं। वहीं अगर वनडे और टी20 क्रिकेट की बात करें तो पांड्या ने 86 वनडे मुकाबलों में 84 विकेट चटकाने के साथ 1769 रन बनाए हैं। 102 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 86 विकेट के साथ 1523 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः आखिरकार गंभीर को आ ही गई हार्दिक पांड्या की याद, एक बार फिर बनाए गए टीम इंडिया के कप्तान