6,6,6,6,6,6... अभिषेक शर्मा से भी खूंखार निकला CSK का ये बल्लेबाज, 300+ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 28 गेंदों में लगाया शतक

Published - 06 Oct 2025, 10:24 AM | Updated - 06 Oct 2025, 10:25 AM

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: सीएसके के युवा पावरहाउस ने अपनी जबरदस्त पारी से सबको चौंका दिया, यहां तक कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को भी पीछे छोड़ दिया। 300 से ज़्यादा की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए, उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़ दिया। उनकी बेखौफ बल्लेबाजी ने गेंदबाजों को सकते में डाल दिया। प्रशंसकों को मैदान पर हो रहे इस कहर पर यकीन नहीं हो रहा था। यह एक रिकॉर्ड तोड़ पारी थी जिसने टी20 क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी को नया अंदाज दिया।

Abhishek Sharma से भी खूंखार निकला CSK का ये बल्लेबाज

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से जुड़े युवा बल्लेबाज उर्विल पटेल ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे देख सब सकते में थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात की ओर से खेले हुए त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए उर्विल ने सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़ा। यह टी20 क्रिकेट में उनका दूसरा सबसे तेज शतक रहा। इससे पहले ऋषभ पंत ने 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में शतक बनाया था। इसकी बल्लेबाजी को देख लोग अभिषेश शर्मा (Abhishek Sharma) को भी भूल गए।

गुजरात के इस ओपनर ने 35 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए। उनकी इस पारी में 7 चौके और 12 छक्के शामिल थे। इस दौरान उर्विल का स्ट्राइक रेट 300 से अधिक रहा। उनके बल्लेबाजी कौशल और शॉट सेलेक्शन को देखकर दर्शकों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स दोनों अचंभित रहे।

ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W,W....टेस्ट क्रिकेट में कीवी टीम ने करवाई थू-थू, 26 रन के स्कोर पर ALL-OUT होकर किया बुरी तरह सरेंडर

चौके-छक्कों की बारिश, गेंदबाज सन्न

उर्विल की बल्लेबाजी की वजह से मैच का आलम यह रहा कि 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने सिर्फ 10.2 ओवर में मैच जीत लिया। उर्विल के मैदार के हर ओर लगाए शॉट जैसे दर्शकों से कह रहें हो कि आज उनका दिन है।

उर्विल ने त्रिपुरा के कप्तान मंदीप सिंह के एक ही ओवर में 25 रन कूट डाले। कमोबेश यही हाल हर गेंदबाज का रहा। अभिजीत सरकार ने दो ओवर में 29 रन, संकर पॉल ने एक ओवर में 22 रन, मणिशंकर मुरासिंघ ने 3.2 ओवर में 41 रन खर्चे। हर गेंदबाज उनकी मार झेलने को मजबूर था।

विजय हजारे ट्रॉफी में बिखेल चुके हैं जलवा

दिलचस्प बात यह है कि एक ओर जहां लोग एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बल्लेबाजी की तारीफ कर रहे थे, वहीं जब उर्विल का यह प्रदर्शन देखा सभी चकित रहे गये।

उर्विल ने एक साल पहले विजय हजारे ट्रॉफी में 41 गेंदों में शतक जमाया था। उनकी यह पारी भी भारत के सबसे तेज लिस्ट-ए शतक की सूची में दूसरे नंबर पर थी। उनसे आगे सिर्फ यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 40 गेंदों में शतक जड़ा था। उनके इस क्लास बल्लेबाजी ने बताया कि वो प्रतिभा के मामले में भारतीय स्टार अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से कम नहीं हैं।

यही नहीं, आईपीएल 2025 में अनकैप्ड विकेटकीपर की सूची में रहे और अनसोल्ड गए लेकिन मई 2025 में मिड-सीजन में रिप्लेसमेंट के तौर पर सीएसके ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। सीएसके के लिए खेले अपने पहले मैच में ही उर्विल ने 11 गेंदों में 31 रन रन बनाकर बता दिए कि वो टी20 क्रिकेट का भविष्य हैं। उन्होंने आईपीएल में सिर्फ 3 मैच खेले हैं और 68 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-XI फिक्स, जसप्रीत-साई बाहर, तो इन 2 खिलाड़ियों की एंट्री

Tagged:

abhishek sharma ipl rishabh pant csk Yusuf Pathan Urvil Patel