6,6,6,6,6,6.... CSK की इस बल्लेबाज ने मचाया धमाल, गेंदबाजों की कुटाई कर खेली 119 रनों की विस्फोटक पारी

Published - 28 Nov 2025, 04:59 PM | Updated - 28 Nov 2025, 05:01 PM

CSK

भारत में इस वक्त घरेलू क्रिकेट सीजन जारी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है और इस सैयद मुश्ताक के लिए ट्रॉफी के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल में खेलने वाले एक खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन कर दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल में खेलने वाले उर्विल पटेल ने सर्विसेज के खिलाफ मुकाबले में शतक जड़कर हर किसी को हैरान कर दिया है। चलिए आपको इस मुकाबले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

CSK के खिलाड़ी ने बल्लेबाजी में मचाया धमाल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के इस सीजन में चेन्नई के लिए खेलने वाले उर्विल पटेल ने सिर्फ 37 गेंद में 119 रनों की शानदार पारी खेलकर बवाल काट दिया है। सर्विसेज के खिलाफ मुकाबले में उर्विल पटेल ने अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 321.62 का रहा। जिस तरीके से उन्होंने इस मुकाबले में बल्लेबाजी की उनकी बल्लेबाजी देखकर हर कोई हैरान था।

सिर्फ इतनी गेंद पर जरा शानदार शतक

दरअसल हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला 26 नवंबर 2025 को खेला गया था। गुजरात के लिए खेलने वाले उर्विल पटेल ने इस मुकाबले में रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले मैच में ही उन्होंने अपने बल्लेबाजी का डंका बजा दिया है।

सीएसके (CSK) के लिए खेलने वाले इस बल्लेबाज ने मैदान के चारों ओर लंबे-लंबे छक्के लगाए और गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने सिर्फ 31 गेंद में अपना शतक पूरा किया और टीम को जीत दिलाई।

CSK

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

गुजरात और सर्विसेज की टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले में सर्विसेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे। 183 रनों की चुनौती गुजरात की टीम के सामने थी। सर्विसेज की टीम की ओर से गौरव कोचर ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली।

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की ओर से उर्विल पटेल जो की टीम के कप्तान थे पारी की शुरुआत करने उतरे। उन्होंने अपनी इस पारी में 37 गेंद में ही 119 रन जड़कर सर्विसेज के खिलाफ एक तरफ़ा अंदाज में मुकाबला गुजरात की टीम के पाले में कर दिया। 12.3 ओवर में गुजरात की टीम ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। सीएसके (CSK) की ओर से जब उर्वेल पटेल खेले थे तब भी वह इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते थे और यहां पर भी वही अंदाज उनका देखने मिला।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6.... ऋतुराज गायकवाड के बल्ले ने उगली आग, 16 चौके-10 छक्के जड़ बना डाले 200 से ज्यादा रन

मुश्ताक अली ट्रॉफी में बनाया खास रिकॉर्ड

सीएसके (CSK) के इस बल्लेबाज ने इससे पहले भी मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ा था, लेकिन उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने सैयद मुश्ताक के अली ट्रॉफी के इतिहास में दूसरी सबसे तेज T20 सेंचुरी जड़ी है। अपनी पारी में उन्होंने 37 गेंद में नाबाद 119 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए अजित अगरकर ने तय की 15 सदस्यीय टीम इंडिया, शुभमन (कप्तान), ऋषभ, ध्रुव, सिराज, जसप्रीत

Tagged:

CHENNAI SUPER KINGS (CSK) Urvil Patel SMAT
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

उर्विल पटेल ने पारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेली।

उर्विल पटेल आईपीएल में CSK के लिए खेलते हैं।