जो रूट के लिए MCG स्टेडियम में पूरे कपड़े उतारकर घूमने को तैयार हुआ ये क्रिकेटर, दुनिया में अनाउंसमेंट कर क्रिकेट को किया शर्मिंदा

Published - 13 Sep 2025, 11:53 AM | Updated - 13 Sep 2025, 12:03 PM

Joe Root

Joe Root: इंग्लैंड की टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं। साल 2020 के बाद से जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरना शुरू किया है। और इस वक्त रूट सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के भी बेहद करीब नज़र आ रहे हैं।

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को लेकर एक क्रिकेटर ने ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसे सुनने के बाद आप भी शर्म से हैरत में पड़ जाएंगे। इस दिग्गज ने रूट के लिए कपड़े उतारकर पूरे MCG स्टेडियम मे घूमने की अनाउंसमेंट की है। आखिर क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...?

Joe Root को लेकर हेडन ने रखी अनोखी शर्त

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) को लेकर एक अनोखी शर्त रख दी है। हाल ही में आयोजित किए गए एक क्रिकेट शो में मैथ्यू हेडन ने दिग्गज बल्लेबाज को लेकर कहा कि, "अगर इस बार रूट ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं बनाते तो मैं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बिना कपड़ों के घूमूंगा."

उन्होंने भरोसा जताया कि रूट इस बार अपने शतक के सूखे को जरूर खत्म करेंगे. गौरतलब है कि एशेज सीरीज 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी, जिसमें पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : 15 चौके- 8 छक्के..., RCB के स्टार बल्लेबाज ने अकेले बरपाया कहर, गेंदबाजों को नहीं बख्शा, जड़ डाले 141 रन

हेडन की बेटी ने Joe Root से की रिक्वेस्ट

मैथ्यू हेडन के द्वारा शो में दिए गए इस बयान के बाद उनकी बेटी ग्रेस हेडर ने शो के इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट सेक्शन में जाकर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि, "प्लीज रूट, एक शतक बना दो… वरना पापा की नंगे घूमने वाली कसम हमें ही शर्मिंदा कर देगी."

ऑस्ट्रेलिया में Joe Root को है पहले शतक का इंतजार

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 39 टेस्ट शतक जड़ दिए हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलियाई की सरजमीं पर एक भी शतक नहीं लगाया है.

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 14 टेस्ट मैचों में 892 रन उनके नाम दर्ज हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। काफी लंबे समय से जो रूट ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेलते आ रहे हैं लेकिन टेस्ट में शतक का इंतजार आज भी रुट के साथ पूरा इंग्लैंड क्रिकेट कर रहा है।

रूट के करियर के आंकड़े

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) की बात की जाए तो टेस्ट क्रिकेट में रूट इस वक्त बुलंदियों पर पहुंच रहे हैं। दिग्गज बल्लेबाज ने अब तक इंग्लैंड के लिए 158 टेस्ट मैचों में 13,543 रन बनाए हैं और उनका औसत 51.3 का है। रूट अपने टेस्ट करियर में 39 शतक और 66 अर्धशतक अबतक जड़ चुके हैं।हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भी दिग्गज बल्लेबाज ने अपने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया था और दो शतक भी जड़ दिए थे।

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब जो रूट

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज रूट (Joe Root) की बात की जाए तो रूट इस वक्त भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब है। सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में 15911 रन है और रूट के 13543 रन हो गए हैं। और अब जो रनों का अंतर है वह बेहद कम हो गया है। अगर दिग्गज बल्लेबाज एशेज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करता है तो वह सचिन के रिकॉर्ड के और करीब पहुंच जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 18 छक्के- 30 चौके... इंग्लैंड ने टी20 मैच में मचाई तबाही, अफ्रीकी गेंदबाजों को कूट-कूटकर बना डाले 300 से ज्यादा रन

Tagged:

joe root Mathew Hayden cricket news Mathew Haydon on Joe Root Mathew Haydon Statement

जो रुट की टेस्ट क्रिकेट में 39 सेंचुरी हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक सचिन तेंदुलकर के हैं।