क्रिकेट जगत का अडल्ट स्टार निकला ये क्रिकेटर, 600 से भी ज्यादा लड़कियों के साथ बनाए शारीरिक संबंध

Published - 24 Aug 2025, 08:23 PM | Updated - 24 Aug 2025, 08:29 PM

Cricketer

Cricketer: खिलाड़ी और उनके साथ लड़कियों का नाम जुड़ना आज के समय में आम- बात हो चुकी है। कई बार लीग के दौरान खिलाड़ी रात-रात पर पार्टियां करते नजर आए हैं और इस दौरान उनका नाम कई लड़कियों के साथ भी जोड़ा गया है। मगर इन सब से उलट एक खिलाड़ी ने चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसने अपने फैंस को हैरान कर दिया है।

अगर इस खिलाड़ी के बयान के बाद अगर इसे क्रिकेट जगत का अडल्ट स्टार कहा जाए तो यह बिल्कुल भी गलत नहीं होगा, क्योंकि खुद प्लेयर ने यह कहा कि वह अब तक 600 से अधिक लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बना चुका है। क्रिकेटर (Cricketer) का यह बयान आने के बाद हर कोई खिलाड़ी की जमकर आलोचना कर रहा है। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये रंगीन मिजाज वाला खिलाड़ी, जिसने 600 से ज्यादा महिलाओं के साथ बनाए हैं संबंध।

अडल्ट स्टार निकला ये खिलाड़ी!

कुछ साल पहले बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर एक फिल्म आई थी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में ऐसा भी डायलॉग था, जिसे सुनकर संजय दत्त के कई फैंस चौंक गए थे। जब संजय से फिल्म में सवाल पूछा गया कि वह अब तक कितनी महिलाओं के साथ सोए हैं तो उन्होंने शुरुआत मे इसका जवाब 308 का दिया, लेकिन बाद में इसे बदलकर 350 कर दिया।

मगर अब वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट (Cricketer) ने अपने जवाब से सभी को चौंका दिया है। बेस्ट ने दावा किया है कि वह 600 से ज्यादा लड़कियों के साथ हम बिस्तर हो चुके हैं, जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

माइड द विंडोज: माई स्टोरी में बेस्ट ने खोले सनसनीखेज राज

वेस्टइंडीज के लिए साल 2003 में टेस्ट करियर से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले टिनो बेस्ट ने अपनी आत्मकथा, माइड द विंडोज: माई स्टोरी में खुलासा किया है कि वह अब तक 600 से ज्यादा महिलाओं के साथ सो चुके हैं। साथ ही उन्होंने अपनी इस किताब में खुद को मजिकिया अंदाज में ब्लैक ब्रैड पिट भी बताया है।

साथ ही बेस्ट (Cricketer) ने यह भी खुलासा किया कि उनकी निजी जिंदगी का असर कभी उनके क्रिकेट करियर में नहीं पड़ा और वह क्रिकेट के मैदान पर काफी अधिक मेहनत करते थे। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पूर्व पार्टनर मेलिसा, जिनसे उनका एक बेटा तमनी भी है, से रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने कई महिलओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे, और इस दौरान वह 500 से 650 बार सोए हैं।

मुझे लड़किया पसंद हैं-बेस्ट

टिनो बेस्ट (Cricketer) का करियर वेस्टइंडीज के लिए कुछ यादगार नहीं रहा है, क्योंकि उन्हें अपने देश के लिए सिर्फ 25 टेस्ट, 26 वनडे और 6 टी20 मुकाबले ही खेलने का मौका मिला। उन्हें आखिरी बार वेस्टइंडीज टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में देखा गया था, जिसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।

बेस्ट के जीवन पर लिखी गई किताब माइड द विंडोज: माई स्टोरी में यह भी कहा कि उन्हें लड़किया बेहद पसंद हैं और शायद लड़कियां भी उन्हें पसंद करती हैं। उन्होंने फिर मजाकिया अंदाज में कहा कि शायद वह दुनिया के सबसे सुंदर गंजे व्यक्ति हैं।

बेस्ट ने अपनी खिताब में यह भी लिखा कि वह, एक खिलाड़ी के तौर पर जहां भी गए, वहां पर उन्होंने लड़कियों के डेट किया, उनसे बात की और फिर उनके साथ सोए। उन्होंने यह भी लिखा कि उनके अंदाजे के अनुसार वह दुनियाभर में अब तक 500 से 650 महिलाओं के साथ हम-बिस्तर हो चुके हैं। साथ ही बेस्ट ने अपनी किताब में यह भी लिखा कि सबसे खूबसूरत लड़कियां उन्हें ऑस्ट्रेलिया की लगती हैं।

95 रन की पारी ने बनाया फेमस

टिनो बेस्ट (Cricketer) ने साल 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन साल 2012 का इंग्लैंड का दौरा टिनो बेस्ट के लिए उनके करियर का बेस्ट दौरा साबित हुआ। यह वहीं वेस्टइंडीज टूर था, जिसमें एक तेज गेंदबाज के तौर पर टिनो बेस्ट को स्क्वाड में जगह मिली थी, लेकिन अपने बल्ले के दम पर उन्होंने पूरे इंग्लिश प्रशंसकों से खूब वाह वाही लूटी।

10 जून 2012 को वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम खेले गए एक टेस्ट मुकाबले में टिनो बेस्ट (Cricketer) को नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसपर उन्होंने एक बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी करते हुए 95 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली, जिसे आज भी याद किया जाता है। यह टेस्ट क्रिकेट में 11वें नंबर पर किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।

छोटा, लेकिन दिलचस्प रहा Cricketer का करियर

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट (Cricketer) को उनकी तेज तर्रार गेंदबाजी के लिए जाना जाता था। जब कप्तान टिनो के गेंद थमाते थे तो वह पूरा ओवर एक रोमांचक ओवर होता था। हालांकि, बेस्ट का करियर अधिक लंबा नहीं चला। उन्हें कैरेबियाई देश के लिए सिर्फ 25 टेस्ट (45 पारियां), 26 वनडे और 6 टी20 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने क्रमश: 57, 34 और 6 विकेट झटके थे। बेस्ट की 95 रन की पारी आज भी क्रिकेट प्रेमियों के जहन में शामिल है।

IPL 2026 से पहले DC की फ्रेंचाइजी ने किया बड़ा ऐलान, इस दिग्गज को सौंपी टीम की कमान

Tagged:

Cricketer Tino Best West Indies
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

टिनो बेस्ट वेस्टइंडीज के एक पूर्व तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए साल 2003 में टेस्ट टेब्यू किया था।

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी किताब में दावा किया है कि वह अब तक 500 से 650 महिलाओं के साथ सोए हैं।

पूर्व इंडीज तेज गेंदबाज ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 95 रन की शानदार पारी खेली थी। वह इस मैच में नंबर 11 पर बैटिंग के लिए उतरे थे और शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया था।