एशिया कप 2025 में टूटे पैर से खेल रहा ये क्रिकेटर, आग से बचने के लिए दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग

Published - 12 Sep 2025, 02:26 PM | Updated - 12 Sep 2025, 02:32 PM

Asia Cup 2025, Yasim Murtaza, Hong Kong, Pakistan

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 इस समय चल रहा है। इस दौरान 8 टीमें एशिया की बादशाह बनने के लिए खेल रही हैं। इन सबके बीच एक ऐसे खिलाड़ी की बेहद प्रेरणादायक कहानी सामने आई है, जो कभी हार न मानने की सीख देता है। दरअसल, 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसने अपनी जान बचाने के लिए एड़ी तुड़वा ली थी ।

इस वजह से उसका अपनी राष्ट्रीय टीम में चयन नहीं हुआ। लेकिन इन सबके बावजूद उसने हार नहीं मानी और दूसरे देश की राष्ट्रीय टीम से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं...?

ये खिलाड़ी Asia Cup 2025 में टूटे पैर के साथ खेल रहा

बता दें कि एशिया कप (Asia Cup 2025) में हांगकांग की कप्तानी यासिम मुर्तजा कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम अब तक दोनों मैच हार चुकी है। लेकिन ये उनकी कप्तानी के बारे में नहीं बल्कि उनके जीवन के उस पल के बारे में जानकारी देंगे, जहाँ दूसरे खिलाड़ी हार मान लेते हैं।

वे क्रिकेट खेलने का सपना छोड़ देते हैं। लेकिन यासिम मुर्तजा (Yasim Murtaza) ने हार नहीं मानी और क्रिकेट खेलना जारी रखा। वो भी तब जब उनका अपने देश की टीम में चयन नहीं हुआ था। उन्होंने हांगकांग से खेलना शुरू किया। आइए शुरू से पूरी कहानी बताते हैं।

पाकिस्तानी मूल के हैं हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा

एशिया कप (Asia Cup 2025)में हांगकांग की कप्तानी कर रहे यासिम मुर्तजा पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं। उनका जन्म 4 दिसंबर 1990 को पाकिस्तान के सिल्कोट में हुआ था। वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो बाएँ हाथ से बल्लेबाजी और ऑर्थोडॉक्स स्पिन करते हैं।

उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत पाकिस्तान के लिए खेलते हुए की थी। वह अंडर-19 टीम तक भी पहुँचे। उन्होंने रावलपिंडी के लिए प्रथम श्रेणी और लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं। लेकिन 2016 में होटल में हुई घटना ने सब कुछ बदल दिया।

पाकिस्तान ने तोड़ा था यासिम के क्रिकेट खेलने का सपना

2016 में कराची के रीजेंट प्लाजा होटल में आग लग गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए। एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) के हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा भी इस हादसे की चपेट में आ गए।

हालाँकि, हादसे में उनकी जान बच गई। हुआ यूँ कि हादसे के वक़्त यासिम मुर्तजा अपनी टीम के साथ होटल में मौजूद थे। यासिम और उनके साथी खिलाड़ी क़ायदे-आज़म ट्रॉफी के सुपर-8 राउंड के मैच के लिए होटल में ठहरे हुए थे।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की इन 2 कमजोरियों का फायदा उठाएगी टीम इंडिया, तो 100% भारत की जीत हो जाएगी पक्की

यासिम ने शान मसूद के घर पर कराया इलाज

आग से बचने के लिए यासिम होटल की दूसरी मंज़िल से कूद गए। इस घटना ने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने का उनका सपना चकनाचूर कर दिया। क्योंकि दूसरी मंज़िल से कूदने पर उनकी एड़ी टूट गई थी। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी शान मसूद के घर पर इलाज कराया। इस चोट के कारण उनका पाकिस्तान के लिए खेलने का सपना तो टूट गया।

लेकिन वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)में हांगकांग की कप्तानी कर रहे हैं। इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी। पैर टूटने के बाद भले ही यासिम मुर्तज़ा पाकिस्तान के लिए नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करते रहे।

कड़ी मेहनत करके हांगकांग टीम में जगह बनाई

कड़ी मेहनत एक दिन रंग लाई और यासिम को साल 2022 में हांगकांग टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। धीरे-धीरे इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने खेल से टीम में अपनी पहचान बनाई और अब वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम के कप्तान हैं।

यासिम मुर्तज़ा ने अब तक हांगकांग के लिए 65 टी20I मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 17.17 की औसत से 790 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने 70 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तान के रावलपिंडी के लिए 74 प्रथम श्रेणी और 78 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं।

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले वाशिंगटन सुंदर की चमकी किस्मत, रातों-रात टीम में किये गए शामिल

Tagged:

pakistan Asia Cup 2025 Yasim Murtaza Hong Kong
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

हाँ, यासिम मुर्तजा पाकिस्तानी मूल के हैं। उनका जन्म पाकिस्तान के सिल्कोट में हुआ था।

उन्होंने 65 T20I मैचों में 17.17 की औसत से 790 रन बनाए हैं और 70 विकेट भी लिए हैं।