टीम इंडिया के लिए दूसरा पाकिस्तान बना ये मुल्क, BCCI ने पुरुष और महिला दोनों टीमों की सीरीज की रद्द

Published - 20 Nov 2025, 04:10 PM | Updated - 20 Nov 2025, 04:26 PM

Team India

Team India: क्रिकेट मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान भिड़ते हैं, फैंस के भीतर एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। दोनों टीमों के मुकाबले हमेशा रोमांच से भरपूर होते हैं। लेकिन राजनीतिक तनाव के कारण दोनों टीमों के दरमियान लंबे समय से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।

अब ऐसा प्रतीत होता है कि भारत एक अन्य देश के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों से धीरे-धीरे दूरी बना रहा है। BCCI ने इस देश के साथ पुरुष और महिला दोनों टीमों की सीरीज रद्द कर दी है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

Team India के लिए दूसरा पाकिस्तान बना यह मुल्क

भारत (Team India) और पाकिस्तान के बीच लंबे अरसे से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। भारत- पाकिस्तान से सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही आमने-सामने होता है, इसके अलावा एशिया कप में टीम की भिड़ंत होती है, लेकिन इसी बीच भारत के लिए बांग्लादेश दूसरा पाकिस्तान बन गया है। टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और T20 सीरीज को रद्द कर दिया है।

भारतीय टीम (Team India) ने दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू वनडे और T20 सीरीज को राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण स्थगित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम इंडिया के कप्तान का हुआ ऐलान, कोच गंभीर ने अपने लाडले प्लेयर को सौंप दी जिम्मेदारी

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय महिला टीम की रद्द हुई सीरीज

भारत (Team India)और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच दिसंबर के महीने में तीन वनडे और तीन T20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी। आईसीसी वनडे विश्व कप जीतने के बाद भारत की पहली सीरीज थी, लेकिन खबरों के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड बीसीबी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से एक पत्र मिला है जिसमें यह बता दिया गया है कि इस सीरीज फिलहाल रोक दिया जाए।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि "हमें सीरीज रद्द करने के संबंध में बीसीसीआई से पत्र मिला है और अब हम नई तारीखों का इंतजार कर रहे हैं।"

अगस्त में भारत की पुरुष टीम ने भी रद्द की थी सीरीज

भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच साल 2025 में तीन वनडे और पांच T20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी। लेकिन राजनीतिक तनाव के चलते इस सीरीज को भी रद्द कर दिया गया। अगस्त में यह सीरीज खेली जानी थी लेकिन उस वक्त राजनीतिक तनाव दोनों देशों के बीच चल रहे थे इसी वजह से उस सीरीज को रद्द कर दिया गया, और अब महिला टीम के बीच भी खेली जाने वाली सीरीज को रद्द कर दिया गया है।

भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच यह सीरीज वूमेंस प्रीमियर लीग से पहले खेली जानी थी। इस सीरीज के बाद वूमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाना है। लेकिन अब यह सीरीज नहीं होगी। अगर यह सीरीज होती तो भारतीय टीम के लिए एक अच्छा अभ्यास का मौका इस लीग से पहले मिल जाता। विश्व कप 2025 का फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है।

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test Preview in Hindi: गुवाहाटी में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

Tagged:

team india Pakistan Cricket Team bcci IND vs BAN IND W vs BAN W
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।