टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को अचानक टीम से बाहर कर दिया गया. उन्होंने साल 2022 में न्यूजलीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था. तब से वह टीम का हिस्सा नहीं है. हालांकि, भुवनेश्वर घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में जैसी घातक गेंदबाजी कर रहे हैं.
उसे देखने के बाद कहा जा सकता है उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बचा है. लेकिन, उन्हें दुर्भाग्यपूर्ण टीम से बाहर कर दिया. मगर 1 और खिलाड़ी ऐसा है जिसे चयनकर्ताओं ने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया जो किस्मत के मामले में भुवनेश्वर से भी कमजोर है. फॉर्म में होने के बावजूद इस खिलाड़ी पर कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने भरोसा नहीं जताया.
Bhuvneshwar Kumar की तरह इस खिलाड़ी का कटा पत्ता
- एक समय था जब भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का टीम इंडिया में सिक्का चलता था. उन्हें स्विंग का सुल्तान भी कहा जाता था.
- वहीं भवुनेश्वर को नई गेंद से विकेट लेने महारथ हासिल थी. उन्होंने पॉवर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.
- लेकिन, उन्हें एक दम दूध में से मक्खी तरह निकाल फेंका. ऐसा ही कुछ टी नटराजन के साथ हुआ.
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में नटराजन ने तहलका मचा दिया था. लेकिन, चयनकर्ता ने करियर बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
टी नटराजन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हुए बंद
- भारतीय खिलाड़ी टी नटराजन की साल 2020 में टीम इंडिया में एंट्री होती है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 में डेब्यू करने का मौका मिलता है.
- यह सीरीज उनके करियर के लिए आखिरी साबित होती है. जिसके बाद उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो जाते हैं.
- करीब 3 साल होने को जा रहा है. लेकिन, टी नटराजन को चयनकर्ताओं ने वापसी का मौका नहीं दिया है.
- हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी में यंग प्लेयर्स को मौका दिया गया था.
- लेकिन, टी नटराजन को इस सीरीज से भी बाहर रखा गया. जिसके बाद उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की थी.
कुछ ऐसा रहा है करियर
- आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी टी नटराजन का इटरनेशनल करियर को खास नहीं रहा है. उन्हें बहुत कम मौके मिले.
- नटराजन ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच, 4 टी20 इंटरनेशनल मैच और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
- टी नटराजन ने टेस्ट में 3 विकेट, टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट और वनडे इंटरनेशनल में 3 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़े: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से जूनियर रोहित शर्मा का पत्ता साफ! गौतम गंभीर अपने पुराने दोस्त को देंगे मौका