4 फीट हवा में उछलकर इस गेंदबाज ने फेंकी ऐसी गेंद, VIDEO देख खुला का खुला रह गया आकाश चोपड़ा का मुंह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
4 फीट हवा में उछलकर इस गेंदबाज ने फेंकी ऐसी गेंद, VIDEO देख खुला का खुला रह गया आकाश चोपड़ा का मुंह

Aakash Chopra: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा मौजूदा दौर के सबसे मशहूर कमेंटेटर्स में से एक हैं. आकाश चोपड़ा ने बहुत ही कम समय में अपनी भाषा शैली और किसी भी स्थिति को अपने अलग और मजेदार अंदाज में व्यक्त करने की क्षमता की वजह से कमेंट्री की दुनिया में पहले से स्थापित बड़े बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

आलम यह है कि जिस तरह लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने के लिए टीवी सेट या मोबाइल ऑन करते हैं ठीक उसी तरह आकाश चोपड़ा की कमेंट्री सुनने के लिए . कमेंट्री के अलावा आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) अपने सोशल साईट्स पर क्रिकेट से जुड़ी अलग अलग खबरे शेयर करते हैं. हाल में उनका पोस्ट किया वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

आकाश चोपड़ा का आँख खुला का खुला रह गया

Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच एक पिच की जगह एक नदी है. गेंदबाज रन अप लेता हुआ आता है और नदी के किनारे पर लगभग साढ़ें तीन फीट उछलते हुए गेंद फेंकता है. हैरानी की बात ये है कि गेंदबाज गेंद फेंकने के बाद नदी में गिर जाता है लेकिन गेंद नदी में गिरने के बावजूद टप्पा खाते हुए बल्लेबाज के पास पहुँच जाती है. अब ये कैसी पिच है और गेंद कैसे बल्लेबाज के पास पहुँच गई. फैंस के साथ खुद आकाश चोपड़ा भी हैरान है.

आकाश ने बदली कमेंट्री की स्टाइल

Aakash chopra Aakash chopra

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने क्रिकेट से संन्यास लेने के ठीक बाद कमेंट्री शुरु कर दी थी. शुरुआत में वे कमेंट्री पैनल में सबसे युवा चेहरे हुआ करते थे. जैसा कहा जाता है कि युवा ही बदलाव लाता है. आकाश ने भी ये किया. बोलने का अंदाज हो, जुमले हों या फिर विश्लेषण करने की क्षमता या फिर ड्रेसिंग सेंस के माध्यम से ग्लैमर. इस पूर्व खिलाड़ी ने कमेंट्री बॉक्स में काफी बदलाव किया और शायद इसी वजह से आज वे सबसे महंगे कमेंटेटर हैं. बड़े बड़े क्रिकेटर भी आकाश चोपड़ा जितनी फिस नहीं पाते हैं. इस खिलाड़ी के आने के बाद अब कमेंट्री बॉक्स में भारत सहित दुनियाभर के खिलाड़ी संन्यास के तुरंत बाद कमेंट्री बॉक्स का हिस्सा बन रहे हैं.

आकाश चोपड़ा का करियर

Aakash chopra Aakash chopra

2003 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) भारतीय टीम के लिए 2004 तक सिर्फ 10 टेस्ट खेल पाए और 2 अर्धशतक के माध्यम से सिर्फ 437 रन बना सके लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका नाम दिग्गजों में शुमार है. दिल्ली की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 162 प्रथम श्रेणी मैचों में 29 शतक और 53 अर्धशतक जड़ते हुए 10,839 रन बनाए हैं उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 301 रन है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 6 छक्के- 5 चौके, सिकंदर रजा ने इरफान पठान की टीम की बजाई बैंड, 333 की खतरनाक स्ट्राइक रेट 10 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

aakash chopra