ना गिल ना जायसवाल, Rohit Sharma के साथ ओपनिंग करेगा ये गेंदबाज, गौतम गंभीर ने लिया एक और चौंकाने वाला फैसला
Published - 21 Oct 2024, 06:20 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हैं। शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेलते हैं। लेकिन अब इन दोनों को भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि पहले टेस्ट के बाद बीसीसीआई ने अचानक भारतीय टीम में एक ओपनर खिलाड़ी को शामिल कर लिया है, जो दूसरे मैच में रोहित के साथ ओपनिंग करता हुआ नजर आए तो हैरान मत होइएगा। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं?
Rohit Sharma के साथ ओपनिंग करेगा ये ऑलराउंडर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। पहले मैच की पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विफल रही। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहला टेस्ट गंवा दिया था। अब इसी कड़ी में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया ने एक नए खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है। इस खिलाड़ी का नाम है वाशिंगटन सुंदर (Rohit Sharma)। ये खिलाड़ी एक अच्छा ऑलराउंडर बल्लेबाज और स्पिनर है।
वाशिंगटन सुंदर को बैकअप ओपनर के तौर पर मौका
लेकिन आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के रहते वाशिंगटन सुंदर के लिए बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है, ऐसे में पूरी संभावना है कि सुंदर को बतौर ओपनर बल्लेबाज टीम इंडिया की टीम में चुना गया है। उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर भारत के लिए मौका मिला है। मालूम हो कि गर्दन में दर्द के कारण शुभमन गिल पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में अब बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम में वाशी को शामिल किया है।
टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए जड़ा है शतक
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पुणे टेस्ट में अगर वाशिंगटन सुंदर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आएं तो हैरान मत होइए। क्योंकि उन्होंने खुद कहा है कि वह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ चल रहे ग्रुप 'डी' मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। पहली पारी में सुंदर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 269 गेंदों पर 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 152 रन बनाए।
उन्होंने दिल्ली के लिए अब तक दो विकेट लिए हैं। चयनकर्ताओं ने उनकी शानदार पारी का इनाम उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए चुनकर दिया है। 25 वर्षीय सुंदर को आखिरी टेस्ट मैच खेले हुए तीन साल से अधिक हो गए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 4 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था।
ये भी पढ़िए: KL Rahul ने कर लिया संन्यास का फैसला, जाते-जाते बेंगलुरू की पिच पर किया कुछ ऐसा