2 मैच खेलकर ही खत्म हो गया इस बल्लेबाज का करियर, खुद को समझता था टीम इंडिया का दूसरा विराट कोहली

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Virat Kohli teammate Ryan Parag career may end after playing 2 matches for India

विराट कोहली Virat (Kohli)केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में सभी खिलाड़ियों के आदर्श हैं. आज कई खिलाड़ी विराट की तरह ही महान बल्लेबाज़ बनना चाहते हैं और भारत का नाम रौशन भी करना चाहते हैं. भारतीय टीम में भी हर साल कई नए खिलाड़ी अपनी जगह बनाते हैं, लेकिन हर खिलाड़ी विराट की तरह कामयाब नहीं होता है.

इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी की, जो भारत का विराट कोहली (Virat Kohli) बनना चाहता था. लेकिन टीम इंडिया के लिए खेले गए 2 मैच में ही इस खिलाड़ी का करियर खत्म होता नज़र आ रहा है.

Virat Kohli जैसा बनना चाहता है ये खिलाड़ी

  • हम बात कर रहे हैं भारतीय युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag)की, जो अपना आईडियल विराट को मानते हैं. पराग ने आईपीएल 2024 में खूब रन बनाए थे.
  • इसके बाद उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टी-2-0 सीरीज़ में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. पराग को दो मैच खेलने का भी मौका मिला लेकिन वो खासा कमाल नहीं कर सके.

खराब रहा प्रदर्शन

  • लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह भारत के लिए रन बनाने का सपना देख रहे पराग को अपनी बल्लेबाज़ी में अभी और मेहनत करनी होगी. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम केवल 116 रनों का पीछा कर रही थी.
  • इस मैच में पराग के पास रन बनाकर खुद को साबित करने का अच्छा मौका था. लेकिन वो महज 2 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. इसके अलावा दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला. वहीं तीसरे मैच में पराग को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा.

आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन

  • पराग ने इस सीज़न आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान के लिए रनों का अंबार लगाया. उन्होंने अपनी टीम के लिए कई मैच में जीताऊ पारी खेली.
  • पराग ने खेले गए 15 मैच में 52.09 की औसत के साथ 573 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले थे.
  • खास कर पराग ने सीज़न में अक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 149.22 के स्ट्राइक रेट के साथ रन कूटे. आईपीएल 2024 से पहले पराग ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी रनों का अंबार लगाया था.

ये भी पढ़ें: पहले शुभमन-ऋतुराज ने बल्ले से दिखाया दम, फिर गेंदबाज़ों ने उड़ाए ज़िम्बाब्वे के होश, भारत ने 23 रनों से जीता तीसरा टी-20

Virat Kohli Riyan Parag IPL 2024