एशिया कप 2025 में 'बलि का बकरा' बनेगा ये बल्लेबाज, एक भी मैच में गंभीर नहीं देंगे मौका

Published - 07 Sep 2025, 08:18 PM | Updated - 07 Sep 2025, 11:42 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात में 9 सितंबर से एशिया कप 2025 शुरू होने जा रहा रहा है। 19 अगस्त को टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस वार्ता के जरिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी थी। सूर्या एंड कंपनी दुबई पहुंच चुकी है, और 10 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) की तैयारियों में जुट चुकी है।

टीम के सभी खिलाड़ी नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं ताकि इस बार वह खिताब की रक्षा करने में पूरी तरह से कामयाब हो सके। लेकिन, एशिया कप (Asia Cup 2025) में एक भारती बल्लेबाज सिर्फ ‘’बलि का बकरा’’ बनकर ही रह जाएगा। खिलाड़ी को भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर एक भी मैच खेलने को नहीं देंगे।

इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगी जगह?

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया अपनी मेन प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है, लेकिन इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का नाम नहीं होगा।

19 अगस्त को जब टीम इंडिया घोषित की गई जब संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया था। लेकिन, शुभमन की वापसी के बाद उम्मीद थी कि संजू की जगह जितेश को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए मौका मिल सकता है। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जितेश शर्मा की जगह संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Asia Cup 2025 में गंभीर की पहली पसंद होंगे संजू!

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन हो सकते हैं, क्योंकि संजू एक सीनियर खिलाड़ी होने के साथ-साथ अनुभवी बल्लेबाज भी हैं, जो मुश्किल परिस्थितियों में टीम की नैया को पार लगा सकते हैं। यही कारण है कि केरल क्रिकेट लीग टी20 में संजू ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम आने के बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी थी।

इस लीग में संजू ने 6 मैचों में 73.6 की दमदार औसत के साथ 368 रन बनाए थे। इस दौरान इस बल्लेबाज ने एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं। इससे साफ है कि संजू एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गंभीर की पहली पसंद हो सकते हैं।

इस नंबर पर मिल सकती है बल्लेबाजी

शुभमन गिल के एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में चुने जाने के बाद संजू सैमसन को अपना ओपनिंग का स्थान छोड़ना होगा, क्योंकि उनसे पहले गिल ही टीम इंडिया के लिए टी20 में प्रारंभिक बल्लेबाज की भूमिका निभाया करते थे। हालांकि, संजू के आईपीएल 2025 के प्रदर्शन और केरल क्रिकेट लीग 2025 में तूफानी पारियों के बाद संभावनाएं हैं कि संजू को नंबर पांच या छह पर मौका दिया जा सकता है।

हालांकि, संजू ने नंबर पांच पर पांच पारियों में सिर्फ 62 रन बनाए हैं, लेकिन उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए कप्तान और कोच पहले मैच में संजू पर दांव लगा सकते हैं, क्योंकि जितेश के आंकड़े भी नंबर पांच पर कुछ बेहतर नहीं हैं। शर्मा ने इस स्थान पर टीम इंडिया के लिए दो पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 31 रन बनाए हैं। जबकि नंबर छह पर वह सिर्फ 64 रन ही बना सके हैं। वहीं, इस जितेश ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जनवरी 2024 को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।

एशिया कप 2025 से पहले टीम के लिए आई खुशखबरी, 458 विकेट झटकने वाले खिलाड़ी की हुई वापसी

संजू-जितेश में कौन बेहतर?

संजू सैमसन और जितेश शर्मा के स्क्वाड में चुने जाने के बाद कयासों का दौर जारी है कि पहले मौका किसे मिलेगा। हालांकि, संजू- जितेश के टी20 आंकड़े देंगे तो यहां पर संजू का पलड़ा भारी है। सैमसन अब तक कुल 304 टी20 मैच खेल चुके हैं, तो जितेश के पास सिर्फ 141 टी20 मैचों का अनुभव है।

वहीं, संजू ने 304 टी20 मैचों में 29.68 की औसत के साथ 7629 रन बनाए हैं, तो शर्मा ने 141 टी20 मैचों में 27.22 की औसत के साथ 2886 रन बनाए हैं। इस दौरान जितेश शर्मा ने एक शतक और 11 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं, तो संजू सैमसन ने 6 शतक और 48 अर्धशतक ठोके हैं।

हालांकि, स्ट्राइक रेट के मामले में जितेश का पलड़ा भारी है, क्योंकि संजू ने 137.01 के स्ट्राइक रेट रन बना हैं, जबकि जितेश का स्ट्राइक रेट 152.29 है। इन आंकड़ों के अनुसार संजू का एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सभी मैच खेलना फिक्स है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान सूर्या और हेड कोच गंभीर किसके साथ जाने का फैसला करते हैं।

इधर एशिया कप शुरू होने के बचे थे सिर्फ 24 घंटे, उधर हेड कोच ने दे दिया अपने पद से इस्तीफा

डिसक्लेमर: यह लेख सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों की रुचि और विश्लेषणात्मक नजरिए से तैयार किया गया है। इसमें व्यक्त किए गए विचार और तुलनाएं लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। इसका उद्देश्य किसी खिलाड़ी की छवि को नुकसान पहुंचाना, किसी के बारे में अफवाह फैलाना या कोई अंतिम फैसला सुनाना नहीं है। इसमें जो बातें कही गई हैं, वो सिर्फ एक राय है। इसे एक सामान्य जानकारी और क्रिकेट पर आधारित विचार के रूप में ही पढ़ें।

Tagged:

team india Sanju Samson jitesh sharma Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

एशिया कप 2025 संयुक्त अरब अमीरात में 9 सितंबर से शुरू हो रहा है।

भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को चुना गया है।

भारतीय टीम का पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेला जाएगा।