रणजी खेलने लायक नहीं था ये बल्लेबाज, लेकिन कोलकाता में फ्लॉप होने के बावजूद गंभीर ने गुवाहाटी में भी दिया मौका

Published - 24 Nov 2025, 01:29 PM | Updated - 24 Nov 2025, 01:38 PM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला इस समय गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले बल्लेबाजी चुनने का फैसला किया और दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

इसी बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक चौंकाने वाला निर्णय भी चर्चा में है। उन्होंने ऐसे खिलाड़ी को XI में शामिल किया है, जिसे कई लोग रणजी ट्रॉफी तक के स्तर के योग्य नहीं मानते।

बताया जा रहा है कोलकाता टेस्ट में फ्लॉप होने के बावजूद कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी जिद के चलते इस खिलाड़ी को गुवाहाटी टेस्ट में मौका दे रहे हैं। अब सभी की नजर इसी बात पर है कि आखिर यह खिलाड़ी कौन है और प्रदर्शन कैसा रहता है। आइये आपको बताते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी ?

फ्लॉप होने के बाद भी Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को दिया मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में एक हैरान करने वाला चयन किया है।

उन्होंने ऐसे खिलाड़ी को लगातार प्लेइंग इलेवन में बनाए रखा है, जिसे कई क्रिकेट विशेषज्ञ रणजी ट्रॉफी के स्तर का भी नहीं मानते। इसके बावजूद गंभीर उन्हें इंटरनेशनल स्तर पर बार-बार मौका दे रहे हैं।

यह खिलाड़ी हैं बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, जो इस समय बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। कोलकाता टेस्ट में पूरी तरह फ्लॉप रहने के बाद भी उन्हें गुवाहाटी टेस्ट में टीम में शामिल किया गया। हालांकि, यहां भी उनकी शुरुआत निराशाजनक रही और पहली पारी में वह खाता तक नहीं खोल पाए।

इसके बावजूद गौतम गंभीर का उन पर भरोसा बना हुआ है और वह लगातार जुरेल को प्लेइंग XI में मौका दे रहे हैं। उनका यह निर्णय क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

कोलकाता के बाद गुवाहाटी टेस्ट भी किया निराश

24 वर्षीय ध्रुव जुरेल का खराब फॉर्म लगातार बना हुआ है। कोलकाता टेस्ट में वह पूरी तरह नाकाम रहे, जहां उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन बनाए। इसके बावजूद मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें गुवाहाटी टेस्ट में एक और मौका दिया।

कप्तान शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में जुरेल को इस मैच में नंबर चार पर बल्लेबाज़ी का जिम्मा सौंपा गया, लेकिन यहां भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में वह खाता खोले बिना शून्य पर आउट हो गए।

ये खिलाड़ी था जगह का असली हकदार

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने नंबर चार पर बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को दी गई, लेकिन टीम चयन को लेकर बड़ा सवाल तब उठ खड़ा हुआ जब शानदार फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया।

पडिक्कल पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्नाटक की ओर से खेलते हुए उन्होंने अब तक 49 प्रथम श्रेणी मैचों में 41 की बेहतरीन औसत से 3199 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। इतना ही नहीं, भारत के लिए खेले गए दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में उनके नाम एक अर्धशतक भी है।

इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई, जिसे कई क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञ गलत फैसला मान रहे हैं। ऐसे समय में, जब टीम को भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत थी, पडिक्कल को बाहर रखना कई लोगों को समझ से बाहर लग रहा है।

ये भी पढ़े : टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये बुढ़ा खिलाड़ी, लेकिन फ्लॉप होने के बावजूद नहीं किया जाता बाहर

CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।