डॉट, डॉट, डॉट, डॉट.... न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी पारी में इस बल्लेबाज ने खेल डाली 388 गेंद, जड़ा 202 रन का नाबाद दोहरा शतक
Published - 06 Dec 2025, 03:50 PM | Updated - 06 Dec 2025, 03:51 PM
Table of Contents
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है और उनकी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हो रही है।
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जस्टिन ग्रीव्स ने शानदार दोहरा शतक जड़कर एक हारे हुए मैच को ड्रॉ में तब्दील कर दिया है और वेस्टइंडीज की टीम जो हार की कगार पर खड़ी हुई थी इस मुकाबले को ड्रॉ पर ही समाप्त किया है।
New Zealand के खिलाफ वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने किया कमाल
न्यूजीलैंड (New Zealand) और वेस्टइंडीज की टीम के बीच क्राइस्ट चर्च के मैदान पर पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया। इस पहले टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी, और ऐसा लग रहा था की बड़ी आसानी से मुकाबले को हार जाएगी। लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जस्टिन ग्रीव्स ने 388 गेंद का सामना करते हुए 202 रनों की पारी खेली और टेस्ट मैच को ड्रॉ करवा दिया।
नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए जड़ा दोहरा शतक
वेस्टइंडीज की टीम के बल्लेबाज जस्टिन ग्रीव्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जब बल्लेबाजी शुरू की तो वह नंबर 6 पर बैटिंग करने आए। वेस्टइंडीज के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अगर बात की जाए तो नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए वह दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कार्ल हूपर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिन्होंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 178 रनों की पारी खेली थी।
कार्ल हूपर की बात की जाए तो उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम की ओर से नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 178 रन बनाए थे, और अब यह रिकॉर्ड जस्टिन ग्रीव्स ने दोहरा शतक जड़कर तोड़ दिया है।
वेस्टइंडीज के लिए चौथी पारी में बनाया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने चौथी पारी में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। वेस्टइंडीज ने 6 विकेट के नुकसान पर 457 रन बनाए हैं और यह अगर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को देखा जाए तो चौथी पारी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
इस मुकाबले की बात की जाए तो न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने अपनी पहली पारी में 231 रन बनाए थे और उसके बाद 466 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दिया था। जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य था और वेस्टइंडीज की टीम उस लक्ष्य के पीछे भी भाग रही थी लेकिन फिर उन्हें ड्रॉ पर ही रोकना पड़ा और एक शानदार पारी जस्टिन ग्रीव्स ने खेली है। काफी रोमांचक मुकाबला दोनों टीमों के बीच रहा।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।