कोहली का करीबी होने की सज़ा भुगत रहा ये बल्लेबाज, दलीप ट्रॉफी में 2 शतक जड़ने के बावजूद टेस्ट में मौका देने को तैयार नहीं कोच गंभीर
Published - 13 Sep 2025, 06:02 PM | Updated - 13 Sep 2025, 11:38 PM

Duleep Trophy: सेंट्रल जोन बनाम साउथ जोन की टीम के बीच दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सेंट्रल जोन की टीम के कप्तान और विराट कोहली के करीबी खिलाड़ी ने शतक जड़कर न केवल अपनी टीम को इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि एक बार फिर से दिखा दिया है कि क्यों वह इस वक्त भारत के घरेलू क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी को सजा मिल रही है और उन्हें गौतम गंभीर टीम इंडिया में जगह देने को राजी नहीं हैं।
Duleep Trophy में विराट के करीबी ने जड़ा शतक
सेंट्रल जोन की टीम के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की बात की जाए तो बेंगलुरु में खेले जा रहे हैं दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के फाइनल मुकाबले में उन्होंने बतौर कप्तान शानदार शतक जड़ा। रजत ने सिर्फ 115 गेंद में 101 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 12 चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने वनडे की तरह बल्लेबाजी की। 87.83 का उनका स्ट्राइक रेट रहा।
इंडिया ए टीम से किया नजरअंदाज
अजित आगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। और इसमें रजत पाटीदार का नाम नहीं था उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया। हालांकि नजरअंदाज होने के बाद उन्होंने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के फाइनल में शतक जड़ दिया और चयनकर्ताओं को करारा जवाब भी दे दिया।
यह भी पढ़ें : सुपर-4 में क्वालीफाई करने के लिए भारत को अभी जीतने होंगे और कितने मैच? यहाँ समझें पूरा गणित
क्या कोहली का करीबी होने की सजा दे रहे गंभीर?
रजत पाटीदार घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भी शतक पर शतक जड़ रहे हैं। आईपीएल में भी उन्होंने अपनी कप्तानी में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को ट्रॉफी जितायी लेकिन उन्हें भारत की एशिया कप के लिए गई T20 टीम में भी नहीं चुना गया।
ऐसे में सवाल सबसे बड़ा यह उठता है कि क्या हेड कोच गौतम गंभीर रजत पाटीदार को विराट कोहली का करीबी होने की सजा दे रहे हैं? क्योंकि रजत कोहली के काफी करीबी हैं और उनकी टीम के कप्तान भी हैं।
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपनी पसंद पर कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह दिलवा देते हैं. लेकिन जब बात रजत पाटीदार के प्रदर्शन का इनाम देने की आ रही है तो उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है और यह काफी हैरान करने वाला फैसला भी लग रहा है। यही वजह है कि अब लगने लगा है कि कोहली का करीबी होने की वजह से पाटीदार का टीम इंडिया में कमबैक नहीं हो पा रहा है।
घरेलू क्रिकेट में कुछ ऐसा है पाटीदार का प्रदर्शन
रजत पाटीदार की बात की जाए तो उन्होंने सिर्फ दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के फाइनल मुकाबले में ही नहीं बल्कि क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले में भी रन बनाए थे। क्वार्टर फाइनल में रजत पाटीदार ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था। तो वही सेमीफाइनल मुकाबले में पाटीदार ने 84 गेंद में 77 रनों की पारी खेली थी।
इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पाटीदार ने अपने बल्ले से 300 से ऊपर रन बनाए थे और बतौर कप्तान अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। लेकिन इसके बावजूद लगातार उन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है।अब देखना यह है कि इस प्रदर्शन के बाद आखिर कब पाटीदार को कब जगह मिलती है।
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के साथ भाईचारा सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित (कप्तान), कोहली, केएल, अय्यर.....