रणजी खेलने लायक नहीं ये बल्लेबाज, लेकिन गंभीर और सूर्या दोनों हमेशा देते इसे प्लेइंग-XI में मौका

Published - 31 Oct 2025, 04:35 PM | Updated - 31 Oct 2025, 04:42 PM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल है, जिसके चयन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि वह रणजी ट्रॉफी जैसी घरेलू प्रतियोगिता में भी जगह पाने का पात्र नहीं है, फिर भी वह टीम इंडिया का हिस्सा बना हुआ है।

यह सब मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान सूर्यकुमार यादव के समर्थन की वजह से संभव हो पाया है।

लगातार खराब प्रदर्शन और अस्थिर फॉर्म के बावजूद इस खिलाड़ी का चयन कई क्रिकेट प्रेमियों को खटक रहा है। आलोचकों का कहना है कि यहां प्रतिभा से ज़्यादा पक्षपात का असर दिख रहा है।

रणजी टीम में जगह के लायक नहीं, फिर भी Gautam Gambhir की वजह से मिला मौका

टीम इंडिया में संजू सैमसन के चयन ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों का कहना है कि सैमसन का हालिया प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा है कि वह रणजी ट्रॉफी जैसी घरेलू प्रतियोगिता में भी जगह पाने के काबिल नहीं हैं, राष्ट्रीय टीम की तो बात ही छोड़िए।

सैमसन की लगातार अस्थिर फॉर्म और महत्वपूर्ण मौकों पर नाकामी ने इस चर्चा को और हवा दी है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का समर्थन ही उन्हें टीम में बनाए रखने का सबसे बड़ा कारण है। जैसे-जैसे आलोचना बढ़ रही है, वैसे-वैसे यह सवाल भी गहराता जा रहा है कि क्या सैमसन को सच में मौकों का फायदा मिल रहा है, या सिर्फ पक्षपात का।

उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा सैमसन का प्रदर्शन

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन इन दिनों अपने प्रदर्शन को लेकर आलोचनाओं के घेरे में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे उनके फॉर्म पर सवाल और गहरे हो गए हैं।

अगर सैमसन के हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो उनके रन लगातार निराशाजनक रहे हैं। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने फाइनल और सुपर 4 में क्रमशः 24 (21) और 13 (17) रन की पारी खेली, जबकि श्रीलंका के खिलाफ 39 (23) रन बनाए थे।

तीसरे टी20 से संजू सैमसन को ड्रॉप कर रहे कोच Gautam Gambhir, ये विस्फोटक विकेटकीपर करेगा रिप्लेस

संजू सैमसन का अंतरराष्ट्रीय करियर

संजू सैमसन का अंतरराष्ट्रीय करियर अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। उन्होंने भारत के लिए 16 वनडे और 51 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें क्रमशः 510 और 995 रन बनाए हैं। वनडे में उनका औसत 25.51 और टी20 में 30.75 रहा है।

उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर वनडे में 108 रन और टी20 में 111 रन है। लगातार अवसर मिलने के बावजूद सैमसन अपने प्रदर्शन में स्थिरता नहीं ला पाए हैं। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के समर्थन से उन्हें मौके तो मिल रहे हैं, लेकिन खराब फॉर्म ने टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कप्तान और कोच का समर्थन और चयन पर उठे सवाल

सूत्रों के मुताबिक, संजू सैमसन को टीम इंडिया में बनाए रखने में कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की भूमिका अहम मानी जा रही है। युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताने के लिए मशहूर कोच गंभीर, सैमसन को एक लंबी रेस का घोड़ा मानते हैं और एक ऐसा बल्लेबाज़ जो टीम को मध्य क्रम में मजबूती दे सकता है।

हालांकि, क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस का कहना है कि इस तरह का भरोसा प्रदर्शन से ऊपर नहीं होना चाहिए। लगातार खराब फॉर्म और अस्थिर आंकड़ों के बीच अब यह बहस तेज हो गई है कि सैमसन का चयन योग्यता का नतीजा है या पक्षपात का।


ये भी पढ़े : W,W,W,W,W,W...... टीम ने खेल लिए पूरे 43 ओवर, बनाए सिर्फ 12 रन, जानें कहाँ हुआ ये शर्मनाक मैच

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

team india Gautam Gambhir Sanju Samson