रोहित शर्मा के लिए काल बना ये बल्लेबाज, टी20 के बाद अब ODI में भी कर रहा रिप्लेस, हिटमैन की जगह जाएगा ऑस्ट्रेलिया
Published - 24 Sep 2025, 04:56 PM | Updated - 24 Sep 2025, 05:05 PM

लम्बे समय से टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए कई रिकार्ड बनाए हैं। लेकिन उम्र के बढ़ते क्रम में तमाम दावेदारी के बावजूद उनके स्थान के लिए एक युवा विकल्प तैयार होता दिख रहा है। इस युवा क्रिकेटर ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। क्रिकेट प्रशंसक और विशेषज्ञ इसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए काल बता रहे हैं।
फिलहाल यह युवा सितारा टी20 क्रिकेट में धूम मचा रहा है लेकिन उम्मीद जताई जा रहा है कि जल्द ही वो वनडे क्रिकेट में भी पदार्पण कर सकता है। अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से उसने चयनकर्ताओं को रोहित( Rohit Sharma) जैसे अनुभवी सलामी बल्लेबाज के भविष्य को लेकर दुविधा में डाल दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के करीब होने के साथ, उसे हिटमैन (Rohit Sharma) के संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। यह बदलाव भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत का संकेत है।
Rohit Sharma के लिए काल बना ये बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट में अब एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे समय से भारतीय बल्लेबाजी के आधार स्तंभ रहे हैं, लेकिन अब उनका स्थान खतरे में नजर आ रहा है। वर्षों से टीम इंडिया के ओपनर रहे की जिम्मेदारी निभा रहे हिटमैन के स्थान पर कब्जा जमाने के लिए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा तैयार है, जिसने अपनी असाधारण ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सवाल खड़े कर दिए हैं।
दरअसल, भविष्य की टीम चुनने के प्रॉसेस के तहत चयनकर्ताओं की नजर युवा ओपनर अभिषेक शर्मा पर है, जिन्होंने हाल के महीनों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। टी20 क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले अभिषेक ने अब 50 ओवर के फॉर्मेट में भी अपनी ताकत साबित करना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उन्हें वनडे टीम में मौका मिलने की संभावना तेज हो गई है।
ये भी पढ़ें- 6 छक्के- 5 चौके, वैभव सूर्यवंशी ने उड़ाई कंगारूओं की नींद, ऑस्ट्रेलिया की कुटाई कर ठोक डाले 70 रन
अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड और फॉर्म
अभिषेक शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार आंकड़े बनाए हैं। वो कुल 20 पारियों में 708 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका औसत 35.4 और स्ट्राइक रेट लगभग 197.2 है। उनकी टॉप पारी मात्र 54 गेंदों में 135 रन की है, जिसमें उन्होंने 13 छक्के और 7 चौके लगाए थे। उनकी यह पारी भारत के लिए टी20 की उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर की भी सूची में दर्ज है।
इंडीयन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अभिषेक का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला है। 2025 में, उन्होंने सिर्फ 55 गेंदों में 141 रन की पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और 14 चौके शामिल थे। यह पारी आईपीएल (IPL) में भारतीय बल्लेबाजों की उच्चतम पारियों में शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने घरेलू और फ्रैंचाइजी क्रिकेट में भी उन्होंने लगातार तेज रन बनाए हैं। उनके स्ट्राइक रेट और आक्रामक खेल ने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है।
वर्तमान में टीम इंडिया एशिया कप 2025 में खिताब जीतने को लेकर प्रयासरत है। इस टूर्नामेंट में भी अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब बोला है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में 74 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे टीम को एक महत्वपूर्ण जीत मिली। इस पारी में उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से अभिषेक को मौका ?
इन आंकड़ों और ताजा फॉर्म को देखते हुए अभिषेक शर्मा को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल करने की संभावना प्रबल होती दिख रही है। वनडे प्रारूप में उन्हें अवसर मिलने से टीम में आक्रामकता और खुलापन बढ़ सकता है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र और फिटनेस पर समय-समय पर उठने वाले सवाल भी इस बदलाव की दिशा को पुष्ट करते हैं। चयनकर्ता अब ऐसे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना चाहेंगे जो लंबे समय तक टीम से जुड़ा रहे और स्थायी मजबूती लेकर आए।
ऐसे में अगर अभिषेक को वह मौका मिलता है, और वह अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखता है, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय हो सकता है। जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिप्लेस कर उनके पदचिन्हों पर चलकर नया 'हिटमैन' कहलाए।
ये भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा के लिए आई खुशखबरी, एशिया कप 2025 खत्म होते ही भारत के लिए खेलेंगे ये सीरीज