करुण नायर की हमेशा के लिए टेस्ट से छुट्टी करने आया ये बल्लेबाज, दलीप ट्रॉफी फाइनल में शतक ठोक छिना टीम इंडिया में अपना स्थान

Published - 13 Sep 2025, 04:54 PM | Updated - 13 Sep 2025, 05:07 PM

Duleep Trophy

Duleep Trophy: साउथ जोन बनाम सेंट्रल जोन की टीम के बीच बेंगलुरु में दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन की टीम इस वक्त मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है, क्योंकि टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार शतक जड़ दिया है।

लेकिन इस मुकाबले में सेंट्रल जोन की टीम का एक और खिलाड़ी है जिसने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर दिया है और करुण नायर के लिए आने वाले समय में भारतीय टीम के दरवाजे लगभग बंद कर दिए क्योंकि उन्होंने इस शानदार बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर दिया है।

यश राठौड़ ने Duleep Trophy फाइनल में जड़ा शतक

सेंट्रल जोन बनाम साउथ जोन की टीम के बीच खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन की टीम के बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज यश राठौड़ ने शानदार बल्लेबाजी की। यश राठौड़ ने इस मुकाबले में 194 रन बनाए।

अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और दो छक्के लगाए और टीम के स्कोर को 500 रन तक भी पहुंचाया, लेकिन वह दोहरा शतक लगाने से चुके गए और पवेलियन लौट गए। राठौड़ दोहरे शतक से महज छह रन दूर थे, जब साउथ जोन के गुरजापनीत सिंह ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन लौटाया. ये गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई और अंदर आकर स्टंप उखाड़ ले गई। और इस गेंद का यश के पास कोई जवाब नहीं था।

यश के शतक से बढ़ी करुण नायर की मुश्किलें

सेंट्रल जोन की टीम के बल्लेबाज यश राठौड़ के 194 रनों की पारी खेलने के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज करुण नायर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन करने के बाद करुण नायर की जगह पर अब सवाल उठ गया है और हो सकता है अब उनका पत्ता टीम इंडिया से कट जाए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में करुण नायर को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है और यश राठौड़ की टीम में एंट्री हो सकती है। करुण नायर की बात की जाए तो इंग्लैंड के दौरे पर जब उन्हें मौका मिला था तो हर किसी को उम्मीद थी वह रन बनाकर टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्की कर लेंगे. लेकिन उस पूरे इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी ही निकल सकी।

यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान मैच की 5 भयंकर लड़ाइयां, जब हाथापाई पर उतारू हुए खिलाड़ी, जिससे मैच बना और रोमांचक

यश राठौड़ ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

सेंट्रल जोन की टीम की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज यश राठौड़ ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) फाइनल में 194 रनों की पारी खेली है। और इस पारी के बाद कहीं ना कहीं उन्होंने टीम इंडिया में अपनी एंट्री का दरवाजा खटखटा दिया है। क्योंकि बीते कुछ समय में भारतीय टीम में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में भी मौका मिला है। ऐसे में यश राठौड़ के लिए भी यह पारी टीम इंडिया में उनकी एंट्री करवा सकती है।

Duleep Trophy में शतक जड़ने वाले कौन है यश राठौड़?

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) फाइनल में सेंट्रल जोन की टीम की ओर से खेलते हुए शतक जड़ने वाले 25 साल के यश राठौड़ का जन्म 16 मई साल 2000 को नागपुर में हुआ था। राठौड़ ने अब तक खेले गए 20 फर्स्ट क्लास मैच में 50.66 की औसत के साथ 1672 रन बनाए हैं।

इसके अलावा उन्होंने 24 लिस्ट A मैच में 47.72 की औसत के साथ 859 रन बनाए हैं। वहीं 2 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 21 की औसत के साथ 42 रनों को अपने नाम किया है। और अब इस खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में 194 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने एशिया कप मैच में टीम इंडिया से खेलने को किया मना, जानें इस कहानी के पीछे का पूरा कारण

Tagged:

duleep trophy karun nair cricket news Duleep Trophy final Yash Rathore

घरेलू क्रिकेट में यश राठौर विदर्भ की टीम से खेलते हैं।

यश राठौड़ ने दलीप ट्रॉफी में फाइनल में शतक जड़ा है।