जसप्रीत बुमराह की इस जादुई गेंद ने मचाई खलबली, बाल नोचता रह गया बांग्लादेशी बल्लेबाज, VIDEO वायरल

author-image
CAH Cricket
New Update
Jasprit Bumrah की इस जादुई गेंद ने मचाई खलबली, बाल नोचता रह गया बांग्लादेशी बल्लेबाज, VIDEO वायरल

Jasprit Bumrah: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। मैच की पहली पारी में भारत ने अश्विन के शानदार शतक की बदौलत 376 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाज करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरूआत खराब रही और पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शदमन इस्लाम की गिल्लियां बिखेर दीं। 

बुमराह (Jasprit Bumrah) की आग उगलती गेंदों के सामने शदमन इस्लाम कहीं नहीं टिक पा रहे थे। पहली पांच गेंदों पर उन्होंने 2 रन निकाले थे, वो भी बल्ले का किनारा लग के आए थे। ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने ऐसी गेंद फेंकी कि इस्लाम कुछ समझ पाते उससे पहले ही स्टंप उखड़ गए। 

यह भी पढ़िए- बड़ी खबर: राजस्थान रॉयल्स ने चुना अपना नया बल्लेबाजी कोच, 11 हजार रन बनाने वाले को सौंपी जिम्मेदारी 

Jasprit Bumrah की आग उगलती गेंदबाजी

पहले टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी के बाद अब गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। पहले ही ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शदमन इस्लाम का विकेट निकाल लिया। उनकी इस गेंद की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। कई लोगों ने तो उनकी इस गेंद को तो जादुई गेंद का नाम भी दे दिया है। बोल्ड होने के बाद शदमन इस्लाम भी हक्के बक्के रह गए और कुछ देर वहीं खड़े होकर अचंभित रहे। 

यहां देखें वीडियो - 

jasprit Bumrah ने पूरे किए 400 इंटरनेशनल विकेट 

मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अगर दुनिया सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। बीते कुछ समय में बुमराह ने जिस तरह की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है वो भारतीय टीम के लिए बहुत अहम रहा है। इस मैच में दूसरा विकेट लेने के साथ ही बुमराह ने अपने इंटरनेशनल करियर में 400 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। 

पहले टेस्ट मैच जीत पाएगा भारत?

भारत ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 376 रन बनाए हैं। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढहती नजर आ रही है। कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज अपनी पारी के दौरान अर्धशतक नहीं बना पाया है।

ऐसे में भारत की पकड़ इस मुकाबले पर मजबूत हो चुकी है। देखना यह होगा की भारत कौन से दिन इस टेस्ट मैच को अपनी मुट्ठी में कर पाएगा। खबर लिखने तक बांग्लादेश सिर्फ बांग्लादेश 149 रन पर ढेर हो चुकी है, वहीं दूसरी पारी में भारत ने 2 ओवर में 15 रन बना लिए हैं। 

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,4,4,4.., आवेश खान गेंदबाज से बने बल्लेबाज, रूतुराज की टीम को रज के कूट बनाए 51 रन

jasprit bumrah IND vs BAN