सूर्या की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर बेंच पर ही बैठा रह जाएगा ये खूंखार ऑलराउंडर, टी20 की प्लेइंग-XI में नहीं मिलेगा मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rinku Singh , Team India , India vs Sri Lanka , Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 27 जुलाई से पल्लेकेले में शुरू होगी। कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव का यह पहला टी20 मैच होगा। इसलिए इस सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।

इसपर सबकी नजरे रहने वाली है। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की प्लेइंग 11 में एक होनहार खिलाड़ी के साथ अन्याय हो सकता है, जो पूरे दौरे पर सिर्फ बेंच गर्म करता हुआ नजर आ सकता है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Suryakumar Yadav की कप्तानी में बेंच गर्म करता रह जाएगा ये ऑलराउंडर

  • बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम इंडिया में युवा सनसनी रिंकू सिंह को भी मौका मिला है, जिनका टीम इंडिया में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।
  • लेकिन शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनके श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह बनाने की संभावना कम है।
  • इसकी वजह यह है कि टीम मैनेजमेंट रिंकू के मुकाबले शिवम दुबे को तरजीह देगा। इसके चलते रिंकू बेंच गर्म करते नजर आएंगे।

रिंकू सिंह का पत्ता कटना तय!

  • इस बात की बहुत कम संभावना है कि रिंकू सिंह और शिवम दुबे दोनों को प्लेइंग 11 में जगह मिले। श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग 11 पर नजर डालें तो गिल और यशस्वी का बतौर ओपनर जगह तय है और ऋषभ तीसरे नंबर पर विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।
  • उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आएंगे। साथ ही शिवम दुबे 5वें नंबर बल्लेबाजी करेंगे। उन्हें तरजीह मिलेगी क्योंकि वे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे।
  • वे गेंदबाजी भी कर सकते हैं। शिवम के बाद हार्दिक पांड्या का भी आना तय है। इसके बाद दो ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का चयन होगा।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीलंका में पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल मानी जाती है। ऐसे में रिंकू की जगह अंतिम ग्यारह में बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है।

रिंकू की इस तरह से ही बनाई जा सकती है जगह

  • फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में रिंकू की जगह बनती हुई तो नहीं दिख रही है।
  • लेकिन अगर अक्षर पटेल या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को मौको तो रिंकू सिंह की किस्मत चमक सकती है।
  • अगर ऐसा नहीं होता है तो 26 वर्षीय खिलाड़ी पूरे टी20 सीरीज में सिर्फ बेंच गर्म करते हुए नजर आ सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें: 17 की उम्र में झेला कोमा एक्सीडेंड, 630 विकेट लेने के बाद भी अनिल कुंबले ने खाई जगह, जानिए कौन हैं बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले 

team india India vs Sri Lanka Suryakumar Yadav IND vs SL Rinku Singh