टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार करते-करते बूढ़ा हो गया अब ये ऑलराउंडर, कहलाया जाता रणजी का GOAT

Published - 10 Sep 2025, 04:45 PM | Updated - 10 Sep 2025, 04:49 PM

Team India

Team India : भारत में घरेलू क्रिकेट को काफी प्रमुखता दी जाती है। और हो भी क्यों ना.. वर्तमान टीम इंडिया (Team India) के हर एक खिलाड़ी रणजी एवं अन्य घरेलू प्रतियोगिताओं में ही बेहतर प्रदर्शन कर आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रहा है। इन घरेलू प्रतियोगिताओं को फाउंडेशन के तौर पर देखा जाता है। हालांकि कुछ ऐसा भी मामले हैं जहां युवाओं को राष्ट्रीय टीम (Team India) में चयन का आश्वासन देकर डेब्यू तक का मौका नहीं मिला है।

ऐसा ही एक खिलाड़ी है जिसे उसके लगातार प्रदर्शन के बल पर रणजी का GOAT कहा जाता है। हालांकि सेलेक्टर्स की नजरों में शायद उसका प्रदर्शन अभी उस स्तर का नहीं है, जिसके आधार पर उसका चयन किया जा सके। बढ़ती उम्र के साथ अब इस खिलाड़ी का टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू का सपना भी टूटता दिखाई दे रहा है।

Team India में डेब्यू का अधूरा सपना

एक दशक से भी ज्यादा समय से, जलज सक्सेना भारतीय घरेलू क्रिकेट में सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। "रणजी ट्रॉफी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी" (GOAT) के नाम से मशहूर, इस अनुभवी ऑलराउंडर ने मध्य प्रदेश और केरल (Kerala) जैसी टीमों को बल्ले और गेंद दोनों से जीत दिलाई है।

अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद, टीम इंडिया (Team India) में जगह न बना पाने वाले इस खिलाड़ी को कभी डेब्यू मौका नहीं मिला, जिससे प्रशंसक हैरान हैं कि उनके जैसे खिलाड़ी को कैसे नजरअंदाज किया जाता रहा है। उनका सफर घरेलू क्रिकेट में दबदबे की चमक और अधूरे अंतरराष्ट्रीय सपनों के दुख, दोनों को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें- South Zone vs Central Zone Final Match Preview in Hindi: कौन बनेगा विजेता, जानिए पिच, मौसम और संभावित XI की पूरी जानकारी

Ranji Trophy और घरेलू क्रिकेट में दबदबा

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जलज सक्सेना के आंकड़े उनकी प्रतिभा और खेल कौशल को दर्शाते हैं। 150 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने लगभग 34 की औसत से 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिनमें 14 शतक और 34 अर्द्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 194 रन का रहा है।

वहीं एक गेंदबाज के रूप में उन्होंने और भी शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने 25.48 के औसत से 448 से विकेट लिए हैं, जिनमें 25 बार पारी में पांच विकेट और 6 बार मैच में दस विकेट शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में भी वह 2056 रन बना चुके हैं और 109 मैचों में 123 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली है कई शानदार पारी

ये आंकड़े उन्हें भारतीय घरेलू क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक बनाते हैं। उनके शानदार सीजन, जहां उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शीर्ष स्थान हासिल किया, उनके बेजोड़ प्रभाव को दर्शाते हैं। फिर भी, रणजी स्तर पर एक प्योर मैच विनर होने के बावजूद, राष्ट्रीय स्तर पर Team India के लिए डेब्यू का उनका सपना साकार नहीं हो सका है।

वर्ष 2005-06 में Domestic Cricket में पदार्पण करने वाले जलज सक्सेना ने 2016-17 सीजन से पहले केरल का रुख किया। जहां वो 2024-25 तक केरल टीम का हिस्सा रहे। केरल के लिए जलज ने 125 मैच (लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास) खेले, जिसमें उन्होंने कुल 3153 रन बनाए और दोनों फॉर्मेट को मिलाकर 352 विकेट लेने में कामयाब रहे।

उम्मीदें हारीं, हौसला नहीं

नौ साल तक केरल के साथ जुड़े रहने के बाद जलज सक्सेना ने अब उनसे रास्ते अलग कर लिए हैं। लेकिन रणजी क्रिकेट से उनका नाता लगातार जारी रहेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अब वो शायद महाराष्ट्र की टीम के साथ जुड़ जाएं।

निरंतरता के बावजूद नजरअंदाज

जलज की कहानी और भी दिलचस्प यह है कि उन्होंने सभी प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी में, वह अक्सर अपनी टीम की रीढ़ रहे हैं और दबाव की परिस्थितियों में महत्वपूर्ण ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। उन्होंने ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy) और दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भी प्रभावित किया, अपनी चतुर ऑफ-स्पिन से नियमित रूप से शीर्ष घरेलू और भारत-ए बल्लेबाजों को परेशान किया।

हालांकि आईपीएल (IPL) में उनका प्रदर्शन सीमित रहा। वो दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स जैसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे, लेकिन उन्हें प्रदर्शन का मौका नहीं मिला। लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) को ऑलराउंड की तलाश थी, इसके बाद भी जलज को एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए मौका न मिलना क्रिकेट प्रशंसकों के लिए सबसे बड़ी पहेली बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- ओमान कप्तान जतिंदर सिंह निकले टीम इंडिया के इन 2 क्रिकेटर के फैन, बोले 'यही दोनों मेरे आइडल हैं...'

Tagged:

team india Ranji trophy Jalaj Saxena Ranji Trophy 2024-25 irani trophy 2024

जलज सक्सेना ने साल 2005 में मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था।

जलज सक्सेना ने 150 रणजी मैच खेले हैं।