New Update
टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे (IND vs SL) का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अगले हफ्ते से दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है, जिसका पहला मुकाबला 27 जुलाई और आखिरी मैच 30 जुलाई होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज (IND vs SL) का आयोजन किया जाएगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। हालिया, रिपोर्ट्स के मुताबिक खूंखार खिलाड़ी की आठ साल के बाद टीम में वापसी होने वाली है।
IND vs SL: श्रीलंका दौरे से पहले खूंखार ऑलराउंडर की हुई वापसी
- टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे (IND vs SL) के शुरू होने में लगभग एक हफ्ता बचा है। 27 जुलाई को पहला टी20 मुकाबला खेलकर टीम अपने टूर का आगाज करेगी।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भी श्रीलंका दौरे (IND vs SL) की तैयारी शुरू कर दी है। बीते दिन बोर्ड ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है।
- दोनों सीरीज के लिए 15-15 खिलाड़ियों को मौका मुला है। हालांकि, इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई। हाल ही में मिली रिपोटर्स के मुताबिक खूंखार ऑलराउंडर्स की आठ सालों के बाद टीम में वापसी हो रही है।
GLENN MAXWELL BACK IN TESTS. 🌟
- Maxwell likely to make his Test return after 8 years during the Sri Lankan series in February. (The Age). pic.twitter.com/XNzoZeNrIB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 19, 2024
आठ साल से नहीं खेला है टेस्ट क्रिकेट
- दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के घातक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का फैसला कर लिया है। पिछले आठ सालों से उन्होंने इस फॉर्मेट में नहीं खेला है।
- हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि अगले साल श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का ग्लेन मैक्सवेल हिस्सा होंगे। ऑस्ट्रेलिया की न्यूज़ एजेंसी ‘द ऐज’ ने इस बात की जानकारी दी।
- बता दें कि फरवरी में दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। लेकिन अभी तक सजेड शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है। मालूम हो कि इस साल के आखिरी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाली है।
इस सीरीज के जरिए करेंगे वापसी
- विदेशी सरजमीं में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल इस सीरीज से दूर रह सकते हैं।
- उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 7 मैच की 14 पारियों में एक शतक की बदौलत 339 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान वह आठ विकेट झटक सके। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच सितंबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ हेला था।
- फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं। वह वनडे और टी20 क्रिकेट में लगातार सक्रिय हैं। 113 टी20 में उनके नाम 2600 रन और 43 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा 138 वनडे में 3895 रन बनाने के साथ-साथ उन्होंने 70 विकेट निकाली।