कोहली-ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ रहा ये अफ़्रीकी बल्लेबाज, खेले 5 ODI मैच और सभी में बनाया 50+ स्कोर

Published - 07 Sep 2025, 08:47 AM | Updated - 07 Sep 2025, 08:55 AM

This African Batsman Is Leaving Behind Virat Kohli Bradman Played 5 ODI Matches And Scored 50 Scores In All

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के रन से मशूहर विराट कोहली विश्व के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वो जल्द ही मैदान पर नजर आने वाले हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) अब सिर्फ वनडे मैचों में ही खेलते दिखाई देंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको 26 साल के एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताने वाले हैं, जिसने वनडे क्रिकेट में कदम रखते हैं विश्वभर में सुर्खियां हासिल कर ली है। इस खिलाड़ी ने अभी तक महज 5 वनडे ही खेले हैं, और सभी मुकाबले में 50 प्लस का स्कोर खड़ा कर दिया है। ये अफ्रीकी खिलाड़ी जिस तरह की लय में है उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि ये विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलिया दिग्गज डॉन ब्रैंडमैन को भी पीछे छोड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- रोहित (कप्तान), गिल (उपकप्तान), श्रेयस, Virat Kohli, हार्दिक..., दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

अफ्रीकी खिलाड़ी ने 5 ODI में लगातार किया 50+ स्कोर

मौजूदा समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मैच में अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के (Matthew Breetzke) ने अपनी पारी से टीम को मैच जीताया और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों में 110 के स्ट्राइक रेट से 85 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और तीन छक्के लगाए हैं।

मैथ्यू ब्रीट्ज़के का ये पांचवा वनडे मैच था, इन पांचों मैचों में उन्होंने हर पारी में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने पाकिस्तान के लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में डेब्यू किया था। साल की शुरुआत में खिलाड़ी को वनडे में मौका मिला था।

पहले ही मैच में उन्होंने 150 रन का स्कोर बना डाला था। इसके बाद उन्होंने 83, 57, 88 और 85 रन बना डाले हैं। पांच मैचों में 463 रन बनाए हैं, जोकि वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) भी नहीं कर सके हैं।

मैथ्यू ने दिग्गजों को पछाड़ा, फैंस को आई Virat Kohli की याद

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के वनडे क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू के बाद लगातार 5 वनडे मैचों मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पांच वनडे मैचों में पांच बार फिफ्टी प्लस बनाकर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है। इस मामले में उन्होंने टॉम कूपर को भी पछाड़ दिया है। डेब्यू के बाद लगातार 5 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 374 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले स्थान पर टॉम कूपर थे।

उनके बाद एलन लैम्ब, फिर टेम्बा बवुमा और पांचवें स्थान पर फिल साल्ट का नाम दर्ज है। जिस अंदाज में मैथ्यू ब्रीट्ज़के के बल्ले से रन निकल रहे हैं, ऐसा कहा जा रहा है कि भविष्य में विराट कोहली (Virat Kohli) और डॉन ब्रैंडमैन के शानदार रिकॉर्ड्स को भी ध्वस्त कर सकते हैं।

Matthew Breetzke बने प्लेयर ऑफ द मैच, SA ने जीती सीरीज

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) के बीच में सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। साउथ अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 330 रन बना दिए। जिसमें मैथ्यू ब्रीट्ज़के की 85 रनों की आक्रामक पारी शामिल थी। इसके बाद इंग्लैंड टीम लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी, लेकिन टीम को नियमित अंतराल पर झटके मिलते रहे।

इंग्लैंड की ओर से जो रुट और जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 61-61 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद भी टीम के खिलाड़ी 330 के स्कोर को हासिल नहीं कर सके। 50 ओवर में इंग्लैंड टीम 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन ही बना सकी। जिसके बाद साउथ अफ्रीका टीम ने 5 रनों की अंतर से ये मैच जीत लिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज का आखिर मैच खेला जाना बाकी है।

ये भी पढ़ें- क्या रोहित शर्मा और Virat Kohli को वनडे फॉर्मेट में मिलेगा फेयरवेल? राजीव शुक्ला ने इंटरव्यू में जवाब देकर दिया झटका

Tagged:

Virat Kohli south africa cricket team South Africa team cricket news Matthew Breetzke
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने पाकिस्तान के लाहौर में साल 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 150 रन का स्कोर बना डाला था।

मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने वनडे फॉर्मेट में डेब्यू के बाद लगातार 5 मैचों में हाफ सेंचुरी लगाई है, उन्होंने 5 मैचों में 463 रन बनाए हैं। उन्होंने टॉम कूपर (374 रन) के रिकॉर्ड का तोड़ दिया है।