STATS PREVIEW : पांचवे वनडे में बन सकते हैं यह 9 रिकॉर्ड, ऐसा पहली बार करेगी भारतीय टीम
Published - 02 Feb 2019, 11:22 AM

भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पांचवा व अंतिम वनडे मैच 3 फरवरी रविवार को वेलिंगटन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
सीरीज के इस पांचवे वनडे मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के पास कई शानदार रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. आज हम आपको अपने इस खास लेख में उन रिकार्ड्स के बारे में ही बताएंगे, जो इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी बना सकते हैं.
आइये डालते है एक नजर पांचवे वनडे में बनने वाले संभावित आंकड़ो पर :
1. भारतीय टीम 10 साल बाद न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे सीरीज अपने नाम करेगी. इससे पहले भारत ने 2009 में न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीती थी.
2. भारतीय टीम अगर न्यूजीलैंड की धरती पर अंतिम वनडे मैच जीत लेगी, तो न्यूजीलैंड की धरती पर किसी भी वनडे सीरीज में 4 जीत हासिल करने का कारनामा पहली बार करेगी.
3. इस मैच में 32 रन बनाते ही केदार जाधव भारत के लिए अपने 1000 वनडे रन बनाने वाले 37वें खिलाड़ी बन जायेंगे.
4. रोहित शर्मा के पास शतक लगाकर सौरव गांगुली के 22 शतक को पीछे छोड़ने का मौका होगा. वह शतक लगाते ही भारत के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जायेंगे.
5. रविन्द्र जडेजा अगर इस मैच में 10 रन बना लेंगे, तो वह भारतीय टीम के लिए 2000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे.
6. रविन्द्र जडेजा भारतीय टीम के लिए अबतक 171 विकेट हासिल कर चुके है. अगर वह इस मैच में 3 विकेट और हासिल कर लेंगे, तो वह इरफ़ान पठान 173 विकेट को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले पर 8वें स्थान पर आ जायेंगे.
7. युजवेंद्र चहल भारतीय टीम के लिए अबतक 68 वनडे विकेट ले चुके हैं. अगर वह 2 विकेट और हासिल कर लेंगे, तो वह रॉबिन सिंह, आरपी सिंह और सुनील जोशी को पीछे छोड़ देंगे. इन तीनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 69 विकेट हासिल किये हुए हैं.
8. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर अपने 8000 वनडे रनों से मात्र 110 रन पीछे है. उनके पास इस मैच में 8000 रन बनाने का मौका होगा. स्टीफन फ्लेमिंग के बाद न्यूजीलैंड के लिए 8000 रन बनाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बनेंगे.
9. जिमी निशम भी 66 रन बनाते ही न्यूजीलैंड के लिए 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे.
अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.
Tagged:
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम