एशिया कप 2025 से जाते-जाते भारत को रूला गया 43 साल का ये बूढ़ा खिलाड़ी, सूर्या को भी इसके सामने झुकाना पड़ा सिर

Published - 20 Sep 2025, 01:06 PM | Updated - 20 Sep 2025, 11:35 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का ग्रुप चरण कई रोमांचक मुकाबलों का गवाह बना। भारत और ओमान (India vs Oman) के बीच खेला गया आखिरी लीग मैच भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी थ्रिलर से कम नहीं रहा।

हालांकि टीम इंडिया ने यह मुकाबला 21 रनों से जीतकर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ग्रुप ए में टॉप स्थान हासिल किया, लेकिन असली चर्चा का विषय रहे ओमान के 43 वर्षीय सलामी बल्लेबाज, जिन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया कि दिग्गज खिलाड़ियों को भी सलाम करना पड़ा।

Asia Cup 2025 में 43 साल की उम्र में इस दिग्गज ने रचा इतिहास

कराची में जन्मे और ओमान की ओर से खेलने वाले आमिर कलीम ने भारत के खिलाफ केवल अर्धशतक ही नहीं जमाया बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। 43 साल 303 दिन की उम्र में खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 46 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 64 रन ठोके।

इसी के साथ वह एशिया कप (Asia Cup 2025) टी20 फॉर्मेट में सबसे उम्रदराज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने एक दिन पहले ही अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (40 साल 260 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 22 गेंदों में ताबड़तोड़ 60 रन बनाए थे।

इतना ही नहीं, आमिर कलीम भारत के खिलाफ किसी भी इंटरनेशनल फॉर्मेट में पचासा लगाने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज वॉली हैमंड के नाम था, जिन्होंने 1946 में 43 साल 31 दिन की उम्र में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 69 रन बनाए थे।

कलीम ने कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

आमिर कलीम की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में इस पारी ने उन्हें कई दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर दिया। उन्होंने मोहम्मद नबी, क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान जैसे खिलाड़ियों से भी आगे निकलते हुए यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

साल 2016 में दिलशान ने पाकिस्तान के खिलाफ 39 साल की उम्र में नाबाद 75 रन बनाए थे, वहीं क्रिस गेल ने भी उम्रदराज़ बल्लेबाज के तौर पर कई यादगार पारियां खेली थीं। लेकिन कलीम ने इस मैच से यह साबित कर दिया कि जज्बा हो तो उम्र केवल एक संख्या है।

भारतीय पारी और कलीम की चुनौती

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 188 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी पारी आई संजू सैमसन के बल्ले से, जिन्होंने 45 गेंदों पर 56 रन ठोके।

उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने केवल 15 गेंदों पर 38 रन बनाकर टीम को तेज़ शुरुआत दी, जबकि तिलक वर्मा ने 29 रन का योगदान दिया। ओमान की ओर से गेंदबाजी में भी आमिर कलीम ने दम दिखाया। उन्होंने 2 विकेट चटकाए और भारत की रनगति को थामने की कोशिश की। उनके अलावा शाह फैसल और जितेन रामानंदी ने भी 2-2 विकेट झटके।

Asia Cup 2025: भारत के लक्ष्य का ओमान ने दिया करारा जवाब

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर चुनौती दी। पारी की शुरुआत से ही सलामी बल्लेबाज आमिर कलीम लय में नजर आए। उन्होंने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर स्ट्रोक्स लगाए। उनके साथ हम्माद मिर्जा भी चमके, जिन्होंने केवल 33 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली।

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी भी की, जो ओमान की किसी फुल-मेंबर टीम के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी रही।

हालांकि अंत में टीम इंडिया का अनुभव काम आया और ओमान की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन तक ही पहुंच पाई। भारत ने इस मुक़ाबले को 21 रनों से जीत लिया , लेकिन ओमान ने यह साबित कर दिया कि वे बड़े मंच पर किसी को भी टक्कर दे सकते हैं।

Asia Cup 2025: कलीम के प्रदर्शन से सूर्या भी हुए प्रभावित

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी आमिर कलीम के संघर्ष और समर्पण से प्रभावित नजर आए। कलीम ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करके न सिर्फ भारतीय टीम को चुनौती दी बल्कि पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम को सम्मान दिलाया।

43 साल की उम्र में भी मैदान पर जुनून और ऊर्जा का ऐसा नजारा क्रिकेट जगत में विरले ही देखने को मिलता है। एशिया कप 2025 भले ही भारत ने जीत लिया हो, लेकिन ओमान के इस "बूढ़े शेर" ने जाते-जाते सभी को यह एहसास दिला दिया कि क्रिकेट केवल युवाओं का खेल नहीं, बल्कि जुनून और हिम्मत का नाम है।

आमिर कलीम (64 रन और 2 विकेट) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के इस मैच से अपनी अलग ही पहचान बना ली और एशिया कप के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अपना नाम दर्ज करा लिया।

भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

खिलाड़ीटीमउम्रस्थानवर्ष
आमिर कलीमओमान43 साल 303 दिनअबू धाबी2025
वॉली हैमंडइंग्लैंड43 साल 31 दिनमैनचेस्टर1946
बॉब सिम्पसनऑस्ट्रेलिया41 साल 359 दिनएडिलेड1978

एशिया कप टी 20 टूर्नामेंट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

खिलाड़ीटीमउम्रविपक्षी टीमस्थानवर्ष
आमिर कलीमओमान43 साल 303 दिनभारतअबू धाबी2025
मोहम्मद नबीअफगानिस्तान40 साल 260 दिनश्रीलंकाअबू धाबी2025
तिलकरत्ने दिलशानश्रीलंका39 साल 142 दिनपाकिस्तानमीरपुर2016


ये भी पढ़े: संजू सैमसन ने खास क्लब में मारी एंट्री, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय विकेटकीपर, धोनी भी छूटे पीछे

Tagged:

cricket news Oman Cricket Team Asia Cup 2025 Aamir Kaleem IND vs OMAN

आमिर कलीम पाकिस्तान के कराची में जन्मे ओमान के 43 वर्षीय बल्लेबाज हैं। एशिया कप 2025 में उन्होंने भारत के खिलाफ 46 गेंदों पर 64 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए। इस प्रदर्शन के साथ वह टी20 फॉर्मेट में सबसे उम्रदराज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ पचासा लगाने वाले सबसे उम्रदराज़ बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

आमिर कलीम ने 43 साल 303 दिन की उम्र में अर्धशतक बनाया, जिससे उन्होंने पहले इस रिकॉर्ड में शामिल मोहम्मद नबी (40 साल 260 दिन) को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने क्रिस गेल, तिलकरत्ने दिलशान और वॉली हैमंड जैसे दिग्गजों से भी उम्रदराज़ प्रदर्शन के मामले में आगे निकलकर साबित कर दिया कि जुनून और अनुभव से क्रिकेट में उम्र कोई बाधा नहीं होती।