पाकिस्तान को एशिया कप 2025 से 6 दिन पहले धोखा दे गया ये 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
Published - 02 Sep 2025, 10:06 AM | Updated - 02 Sep 2025, 10:11 AM

Table of Contents
एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 8 एशियन टीमें अपनी अंतिम तैयारियों में लगी हुई है। अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के चलते एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहा है।
लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने से महज 6 दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका है। पाक टीम के 33 साल के स्टार बल्लेबाज ने अचानक ही टी-20 से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। पाक टीम के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ये बड़ी खबर है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...
Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज ने लिया संन्यास
एशियन क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही पाकिस्तान के 33 साल के बल्लेबाज आसिफ अली ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की अलविदा कह दिया है। उन्होंने रिटायरमेंट के ऐलान के साथ ही अपने साथी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और फैंस के सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया। आसिफ अली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि,
“आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहता हूं। पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और क्रिकेट के मैदान पर अपने मुल्क की सेवा करना मेरे लिए सबसे गर्व का पल रहा।”
Asia Cup 2022 में बने थे टीम इंडिया की हार की वजह
आसिफ अली एशिया कप 2022 में भारतीय टीम की हार की वजह बने थे। भारत और पाकिस्तान के बीच में सुपर-4 का रोमांचक मैच खेला गया। जहां पर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 181 रन बनाए थे, विराट कोहली ने इस मैच में हाफ सेंचुरी लगाई थी।
इसके बाद पाक टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी, जहां पर अंतिम ओवर्स बेहद रोमांचक रहे। तब पाक टीम को आखिरी दो ओवर्स में 24 रन की दरकार थी। आसिफ अली ने उस मैच में 8 गेंदों में 16 रनों की अहम पारी खेली थी, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। जिसके बाद भारतीय टीम को एक गेंद शेष रहते ही हार का सामना करना पड़ा था।
150 छक्के लगाने के दावे को लेकर बटोरी थी सुर्खियां
पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली ने साल 2018 में टी-20 और फिर वनडे में डेब्यू किया था। उन्हें साल 2022 में यूएई में आयोजित हुए टी20 एशिया कप में पाकिस्तान टीम में स्थान मिला था। इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि प्रैक्टिस के दौरान हर रोज 150 छक्के लगाते हैं।
हालांकि, टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 8 गेंदों में 16 रन बनाए थे। वहीं, भारतीय टीम के खिलाफ वो 2 मुकाबलों की 15 गेंदों में 25 रन बना सके थे। इसी के साथ ही वो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके।
View this post on Instagram
साल 2023 से हैं टीम से बाहर
आसिफ अली को आखिरी बार टी-20 में बांग्लादेश सीरीज में साल 2023 में मौका मिला था। वहीं, वनडे टीम से वो साल 2022 से बाहर चले रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए 21 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में तीन हाफ-सेंचुरी की मदद से 382 रन बनाए हैं। वहीं, 58 टी-20 मुकाबलों में 577 रन बनाए हैं। लेकिन अब एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर