श्रेयस अय्यर की जगह 29 साल का यह खिलाड़ी करेगा KKR की कप्तानी!, IPL 2023 के आगाज से पहले सामने आया नाम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
श्रेयस अय्यर की जगह 29 साल का यह खिलाड़ी करेगा KKR की कप्तानी!, IPL 2023 के आगाज से पहले सामने आया नाम

KKR Captain: IPL का अगला सीजन 31 मार्च से शुरु हो रहा है. दो बार चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को सीजन की शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका लगा है. कोलकाता के कप्तान और टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. चोट की वजह से श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी नहीं खेल पाए. रिपोर्टों को मुताबिक श्रेयस की पीठ की सर्जरी होनी है और उन्हें क्रिकेट में वापसी करने में कम से कम 6 महीने का वक्त लग सकता है. ऐसी परिस्थिति में कोलकाता के सामने सबसे बड़ी समस्या है कि किसे अगले सीजन में टीम की कप्तानी (KKR Captain) सौंपी जाए.

KKR Captain: ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

IPL 2022, SRH vs KKR: Nitish Rana smashes first fifty after 19 innings, shatters Sunrisers' fridge door glass - myKhel

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में जिस खिलाड़ी का नाम कोलकाता की कप्तानी (KKR Captain) के लिए सबसे आगे चल रहा है वो नाम है बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) का. कोलकाता टीम मैनेजमेंट नितीश राणा को IPL 2023 में टीम की कप्तानी (KKR Captain) देने पर विचार कर रही है. नितीश राणा लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हुए हैं. एक बेहतरीन आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ साथ राणा (Nitish Rana) एक उपयोगी स्पिन गेंदबाज भी हैं. शांत स्वभाव के राणा अय्यर की गैरमौजूदगी में कप्तानी के बेहतर विकल्प हैं.

भारत के लिए 1 वनडे और 2 टी 20 मैच खेल चुके नितीश राणा 2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हैं. इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 74  मैचों में 1744 रन बनाए हैं. 11 अर्धशतक निकले हैं और सर्वाधिक स्कोर 85 रन रहा है. दिल्ली के घरेलू क्रिकेट खेलने वाले राणा (Nitish Rana) के पास दिल्ली टीम की कप्तानी का अनुभव है.

इस सीनियर खिलाड़ी के नाम पर भी चर्चा

Sunil Narine Hopes to Play Out His IPL Career With KKR

नितीश राणा के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स जिस दूसरे खिलाड़ी को श्रेयस अय्यर की गौरमौजूदगी में टीम की कमान (KKR Captain) सौंपने पर विचार कर रही है वो हैं टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी सुनील नरेन (Sunil Narine) . 34 साल के सुनील नरेन 2012 से कोलाकाता से जुड़े हुए हैं और टीम को दो बार चैंपियन बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा है. अटैकिंग बल्लेबाजी और करिश्माई स्पिन गेंदबाजी से नरेन (Sunil Narine) ने अकेले दम टीम को दर्जनों मैच जिताए हैं.

नरेन ने कोलकाता के लिए 148 मैच खेले हैं जिसमें 1025 रन बनाए हैं. इसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रहा है. इसके अलावा नरेन (Sunil Narine) ने 152 विकेट भी चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा है. कोलकाता के लिए वे हमेशा मैच विनर रहे हैं अगर उन्हें कप्तानी (KKR Captain) सौंपी जाती है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए.

KKR Captain: गौतम गंभीर रहे हैं एकमात्र सफल कप्तान

Gautam Gambhir talks about cricket and KKR after not being retained by the Kolkata franchise - The SportsRush

पिछले 15 साल के IPL इतिहास में सौरव गांगुली, ब्रैंडन मैक्कुलम, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक, ईयोन मॉर्गन और श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की है. लेकिन सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रहे है. कोलकाता अब तक सिर्फ 2 बार IPL का खिताब जीती है और दोनों ही बार कप्तान गौतम गंभीर थे. गंभीर ने 2012 और 2014 में कोलकाता को चैंपियन बनाया था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: बुढ़ापे में सुरेश रैना ने मचाया आतंक, गेंदबाजों की कर दी कुटाई, महज 14 गेंदों में तूफानी फिफ्टी जड़कर खेली आतिशी पारी

shreyas iyer nitish rana Kolkata Knight Riders Sunil Narine IPL 2023