"10 साल उन्हें और खेलने की जरूरत...", रोहित शर्मा को संन्यास लेते नहीं देखना चाहता ये 27 वर्षीय खिलाड़ी, बताया क्यों हिटमैन का खेलना है जरूरी

Published - 04 Sep 2025, 05:00 PM | Updated - 04 Sep 2025, 05:10 PM

Rohit Sharma 10

Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट में जब भी किसी भरोसेमंद बल्लेबाज़ और कप्तान का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले ज़िक्र होता है रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का। हिटमैन नाम से मशहूर इस खिलाड़ी (Rohit Sharma) ने अपने बल्ले से दमदार शॉट्स से सबका दिल जीता हैं। बड़े मौकों पर उन्होंने कई ऐसी परियां खेली हैं जिससे विरोधी गेंदबाज़ बेबस नज़र आये हैं।

वहीं, अब 27 वर्षीय भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेके एक बड़ा बयान दिया हैं। उनका मानना है कि रोहित शर्मा को अभी कम से कम 10 साल और भारतीय टीम के लिए खेलना चाहिए। अब सवाल यही है कि आखिर इस युवा खिलाड़ी ने क्यों कहा कि हिटमैन का खेलना ज़रूरी है?

Rohit Sharma का भारतीय क्रिकेट पर असर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले एक दशक में भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दी है। तीन दोहरे शतक, आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन और आईपीएल में कप्तानी का अनोखा रिकॉर्ड- ये सब उन्हें भारतीय क्रिकेट का सुपरस्टार बनाते हैं। उनके खेल का प्रभाव सिर्फ बल्लेबाज़ी तक सीमित नहीं है, बल्कि कप्तान और मेंटर के रूप में भी उन्होंने कई युवाओं के करियर को दिशा दी है।

टीम इंडिया को पिछले कुछ सालों में जो स्थिरता और आत्मविश्वास मिला है, उसमें रोहित का योगदान बेहद अहम रहा है। इसको लेकर 27 वर्षीय भारतीय तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद ने बड़ा बयान दिया हैं , उन्होंने कहा ,

"रोहित शर्मा सिर्फ रन बनाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं, वह टीम का दिल हैं। अगले 10 साल तक भारतीय टीम को उनकी जरूरत है। उनके होने से ड्रेसिंग रूम का माहौल बदल जाता है और टीम का आत्मविश्वास दोगुना हो जाता है।"

जब रोहित ने बढ़ाया हौसला

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद ने अपना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ एक किस्सा शेयर किया जिसमे उन्होंने बताया कि 2019 में राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी 20 मुक़ाबले के दौरान जब उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा तब रोहित ने उन्हें अलग से बुलाया और समझाया। खलील अहमद ने खुलासा किया कि,

" मैच खत्म होने के बाद , जब टीम मैच खेल के स्टेडियम से बाहर जा रही थी , तब रोहित भाई मेरे पास आये और कहा की मुझे अपनी क्षमताओं का अंदाज़ा नहीं हैं। उन्होंने मुझे सकारात्मक रहने और खुद के वही कामना करने की सलाह दी , जो प्रशंशक उनके लिए करते हैं।"

खलील ने आगे बताया कि रोहित शर्मा न केवल उनके साथ बल्कि युवा खिलाड़ियों बल्कि सभी खिलाड़ियों के साथ भी इसी तरह पेश आते हैं। उन्होंने कहा,

“मैच के बाद कप्तान का इस तरह से बात करना मुझे सोचने पर मजबूर कर गया कि वह कितने नेक इंसान हैं। क्या आदमी हैं वो! क्या कप्तान है!”

ये भी पढ़े : इरफान पठान ने की भविष्यवाणी, 29 मैच खेलने वाले इस भारतीय गेंदबाज को बताया बुमराह के बाद नंबर-1 गेंदबाज

संन्यास को लेकर चर्चाएँ तेज़

हाल ही में कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने संन्यास लेकर फैंस को चौंकाया है। इस सूची में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली का नाम भी शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हरण दिया था। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले साल टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया था।

अब यह दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएंगे। सोशल मीडिया पर अक्सर यह सवाल उठता रहता है कि आखिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कब तक खेलेंगे? लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन और फिटनेस को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि वह जल्दी ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

यही वजह है कि जब से खलील का ये बयान सामने आया कि उन्हें और 10 साल खेलना चाहिए, तो फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं खलील अहमद

खलील अहमद भारत के लिए वनडे और टी 20 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। खलील ने अपना वनडे डेब्यू साल 2018 एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ किया था , उस मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और अपने 10 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट झटके थे और भारत को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।

खलील ने अपने आखिरी वनडे मुक़ाबला साल 2019 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था। उनके वनडे करियर की बात की जाये तो उन्होंने 11 मैचों में 5.81 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए।

वही उन्होंने टी20I का आगाज़ नवंबर 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ किया था और अपना आखिरी टी20I मुक़ाबला जुलाई 2024 में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। उनके टी20I करियर की बात की जाये तो उन्होंने 18 मैचों में 8.52 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए।

विराट-रोहित से भी आगे निकला जिम्बाब्वे का युवा बल्लेबाज, T20I में रचा ये अनोखा इतिहास

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma cricket news Khaleel Ahmed

खलील अहमद एक भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 2018 एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने नवंबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20I डेब्यू किया था और भारत के लिए कई अहम मुकाबलों में हिस्सा लिया है।

रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20I फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। फिलहाल वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलते हैं।