मोहम्मद शमी के करियर पर ग्रहण लगाएगा ये 20 साल का गेंदबाज, दिलीप ट्रॉफी में काटा बवाल, 11 मैच में लिए 29 विकेट

Published - 13 Sep 2024, 12:34 PM

Mohammed Shami का करियर पर ग्रहण लगाने आया 20 साल का खूंखार गेंदबाज, दिलीप ट्रॉफी में ले रहा है विके...

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में पुनर्वास से गुजर रहे हैं. 34 वर्षीय शमी आए दिन खराब फिटनेस की वजह से टीम से बार-बार बाहर हो जाते हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनका विकल्प खोजना शुरू कर दिया है. एक भारतीय खिलाड़ी है जो भविष्य में मौका मिलने पर शमी को रिप्लेस कर सकता है. इन दिनों इंडिया ए के लिए खेलते हुए ये गेंदबाज अपनी कला का जौहर भी दिखा रहा है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में, जो आने वाले समय में मोहम्मद शमी को रिप्लेस करने का दम रखता है.

Mohammed Shami को रिप्लेस कर सकता है ये युवा

  • मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया सीनियर गेंदबाजों में एक हैं. उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप में 24 विकेट लेकर तूफान ला दिया था.
  • क्रिकेट के गलियारों में उनकी चर्चा जोरों पर थी. लेकिन पैर की सर्जरी की वजह से टी20 विश्व कप 2024 का हिस्सा नहीं बन सके.
  • खेल पंड़ितों का मानना है कि मोहम्मद शमी अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. वह आने वाले कुछ सालो में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
  • ऐसे में चयनकर्ता उनके रिप्लेसमेंट तैयार करने के लिए 20 साल के तेज गेंदबाज आकिब खान (Aaqib Khan) को चांस दें सकते हैं.

दलीप ट्रॉफी में लिए 3 विकेट

  • आकिब खान (Aaqib Khan) को दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए में शामिल किया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेल रहे हैं.
  • दूसरे राउंड में आकिब ने इंडिया डी के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी. उन्होंने इस दौरान 12 ओवर्स किए और 41 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
  • उन्होंने अपनी रफ्तार से यश दुबे, संजू सैमसन और सौरव कुमार को अपना शिकार बनाया.

आकिब खान का फर्स्ट क्लास में हैं शानदार प्रदर्शन

  • बीसीसीआई के पास जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई ऐसा प्रीमियर तेज गेंदबाज नहीं है जो भारत को हारे हुए मैच को जीता सके. लेकिन बुमराह यह करिश्मा कर चुके हैं.
  • उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में भारत को वहां से चैंपियन बनाया जहां से साउथ अफ्रीका को 30 में 30 रन चाहिए थे.
  • ऐसे में चयनकर्ता टीम में इस जोश को बरकरार रखने के लिए युवा तेज गेंदबाज आकिब खान (Aaqib Khan) को चुन सकते हैं.
  • उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 29 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान 2 बार 5 विकेट लेने में भी सफल रहे.

रणजी ट्रॉफी 2024 में आकिब ने झटके कुल 19 विकेट

  • इस साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी खेली गई थी. जिसमें आकिब खान (Aaqib Khan) उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
  • उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में गजब की बॉलिंग की. इस दौरान आकिब ने 19 विकेट अपने नाम किए. मुंबई और हरियाणा के खिलाफ कहर बनकर टूटे और 4-4 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़े: ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल के लिए भारतीय टीम में बजी खतरे की घंटी, हार्दिक पंड्या का चहेता विकेटकीपर टीम इंडिया में करेगा एंट्री

Tagged:

Aaqib Khan indian cricket team Mohammed Shami
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.