17 साल का ये खिलाड़ी जो कर रहा है लगातार शानदार प्रदर्शन, जल्द ही मिलेगी भारतीय टीम में जगह

Published - 08 Oct 2017, 09:07 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम इन समय तो विश्व क्रिकेट में अपना रूतबा कायम करती नजर आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम को हराना किसी भी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। भारत की मुख्य टीम ने शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट से भविष्य के खिलाड़ी भी अपनी वापसी का दावा मजबूत करते जा रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी ऐसा उज्जवल नजर आ रहा है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में भारत के युवा खिलाड़ी भी अपनी छाप को छोड़ने में कामयाब रहेंगे।

वॉशिंगटन सुंदर हासिल कर रहे हैं जबरदस्त हाइप

इसी तरह का एक 17 साल का खिलाड़ी इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। ये हैं तमिलनाडू के वॉशिंगटन सुंदर... वॉशिंगटन सुंदर अपनी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से भी जबरदस्त प्रभाव छोड़ रहे हैं। वॉशिंगटन सुंदर अपने 17 साल की उम्र में ही भारतीय क्रिकेट के सबसे शानदार युवा खिलाड़ी बनकर सामनें आ रहे हैं। सुंदर शानदार स्पिन गेंदबाजी तो कर ही लेते हैं साथ ही बल्लेबाजी में भी सुंदर में बेहतरीन परिपक्वता नजर आती है।

वॉशिंगटन का बड़े स्तर पर सुंदर प्रदर्शन

वॉशिंगटन सुंदर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में अपनी गेंदबाजी से प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस 17 साल के लड़के ने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में गेंदबाजी में 8 ओवर में केवल 23 रन देकर दो बड़े बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट हासिल किए। वॉशिंगटन सुंदर इसी तरह से बड़े स्तर पर अपनी काबिलियत का नमूना पेश कर रहे हैं।

आईपीएल के दौरान बिखेरी अपनी चमक

वॉशिंगटन सुंदर पहली बार चर्चा में तब आए जब वो इसी साल आईपीएल के दौरान राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट की टीम के लिए खेले। वहां पर उनके कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इस युवा गेंदबाज पर बहुत भरोसा जताया।

जिस पर वॉशिंगटन ने सुंदर प्रदर्शन कर खरे उतरे। आईपीएल के दौरान क्वालीफायर जैसे बड़े मैच में सुंदर ने 15 रन देकर चार विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता था।

लगातार कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

वॉशिंगटन सुंदर ने कुछ ही दिनों पहले खेले गए दुलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में अपनी ऑलराउंडर की पूरी श्रमता दिखायी। सुंदर ने फाइनल मैच में 11 विकेट लेने के साथ ही पहली पारी में 88 और दूसरी पारी में 42 रनों की पारी खेल मैन ऑफ द मैच हासिल किया।

इंडिया रेड को खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभायी। सुंदर ने टीएनपीएल में भी केवल 15 गेंदों पर अर्धशतक लगाने का कारनामा किया था। इस तरह के प्रदर्शन को देखकर वो दिन दूर नहीं जब ये खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बना ले।