ऑस्ट्रेलिया से ODI सीरीज खेलने के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! हार्दिक बने कप्तान, तो अय्यर उपकप्तान, चहल-सिराज की वापसी
Published - 09 Mar 2025, 10:37 AM

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को रवाना कर सकते हैं. जिसमें लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन समेत कई युवा खिलाड़ियों को वापसी का चांस दे सकती है. वहीं कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना जा सकता है. आइए इस दौरे से पहले भारत के संभावित दल पर एक नजर डाल लेते हैं जिन्हें चयनकर्ता स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.
हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेंदारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/09/28Jf1Ii2bLTYyGfBANQn.jpg)
फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक भारत को इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के रूप में 3 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी. इस सीरीज में नए कप्तान को चुना जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा ODI क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या का नाम नए कप्तान की रेस में सबसे आगे चल रहा है. जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान चुना जा सकता है. पांड्या इससे पहले भारत के लिए टी20 फॉर्म में कप्तानी कर चुके हैं.