13 साल के भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाई नींद, 14 चौके और 4 छक्के जड़ ठोका तूफानी शतक

Published - 01 Oct 2024, 08:40 AM

Vaibhav Suryavanshi , IND U19 vs AUS U19 , team india

IND U19 vs AUS U19: भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन कई रिकॉर्ड बनाए। इसके एक दिन बाद भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के 13 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया है। वैभव सूर्यवंशी ने मंगलवार को चेन्नई में खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे तेज अंडर-19 टेस्ट शतक लगाया। उन्होंने पहली पारी में महज 58 गेंदों में अपना शतक जड़ दिया।

भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने IND U19 vs AUS U19 मैच में जड़ा शतक

वह पेशेवर क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए। प्रोफेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी 13 साल के क्रिकेटर ने शतक लगाने का कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो के नाम था। 14 साल और 241 दिन की उम्र में, शान्तो ने सिलहट में श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ युवा एक दिवसीय क्रिकेट में शतक बनाया। लेकिन अब यह रिकार्ड भारत के वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया (IND U19 vs AUS U19) के खिलाफ तोड़ दिया है।

मात्र 62 गेंदों पर बनाए 104 रन

मैच के पहले दिन वैभव ने ऑस्ट्रेलिया (IND U19 vs AUS U19) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। वह अपने शतक से 19 रन दूर थे, जिसे उन्होंने अगले दिन आसानी से पूरा कर लिया और महज 58 गेंदों पर शतक जड़ दिया। उनकी ओवर अल पारी की बात करे तो उन्होंने 104 रन बनाए, जिसमे उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 4 गगन चुंबी छक्के लगाए।

वैभव ने विस्फोटक पारी खेल अंडर-19 यूथ टेस्ट में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, जबकि ओवरऑल किसी भी अंडर-19 बल्लेबाज द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है।

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?

वैभव सूर्यवंशी 2023-24 में बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू के बाद से सुर्खियों में हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ डेब्यू किया था। उस समय मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी वैभव की खूब तारीफ की। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी मैच भी खेला। हालांकि, दोनों पारियों में वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। वैभव ने अब तक खेले दो रणजी मैचों में 31 रन बनाए हैं।

पेशेवर क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर -

13 साल 188 दिन - वैभव सूर्यवंशी बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 (IND U19 vs AUS U19 ), चेन्नई, 2024 (युवा टेस्ट)
14 वर्ष 241 दिन - नजमुल हुसैन शान्तो बनाम श्रीलंका अंडर-19, सिलहट, 2013 (युवा वनडे)
15 वर्ष 48 दिन - बाबर आजम बनाम श्रीलंका अंडर-19, दांबुला, 2009 (युवा वनडे)
15 साल 105 दिन - नासिर जमशेद बनाम श्रीलंका अंडर-19, कराची, 2005 (युवा टेस्ट)
15 साल 167 दिन - मेहदी हसन मिराज बनाम श्रीलंका अंडर-19, मीरपुर, 2013 (युवा टेस्ट)
16 साल 92 दिन - बाबर आजम बनाम वेस्टइंडीज अंडर-19, पामर्स्टन नॉर्थ, 2010 (युवा वनडे)

ये भी पढ़ें: IND U19 vs AUS U19: 18 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से चटाई धूल

ये भी पढ़ें: PAK VS AUS: मैच के दौरान नाचने लगे डेविड वॉर्नर

Tagged:

team india Vaibhav Suryavanshi IND U19 vs AUS U19
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.