RCB: रविवार यानि 22 मई को आईपीएल 2022 का लीग स्टेज खत्म हो जाएगा। गुजरात टाइटंस (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। इस सीजन का पहला प्लेऑफ 24 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच खेला जाएगा।
वहीं दूसरा प्लेऑफ लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच 25 मई को खेला जाएगा। 21 मई को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली के हार जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो गई।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2022 के 14 मुकाबले खेले, जिसमें से टीम ने 8 मुकाबले जीते और 6 हारे। इसी के साथ बैंगलोर के पास 16 पॉइंट्स है। अब अगर बैंगलोर को आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जितनी है तो उसको अपनी टीम में कई सुधार करने होंगे।
अगर बैंगलोर (RCB) अपनी टीम सुधार नहीं करती है तो उसे इस सीजन की ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ेगा। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की उन कमियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सुधार करना बैंगलोर (RCB) के लिए बेहद जरूरी है। तो आइए नजर डालते हैं उन सुधारों में....
RCB को अगर जीतनी है ट्राफी चीजो में करना चाहिए सुधार में
RCB की ओपनिंग जोड़ी को दिखाना होगा रौद्र रूप
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पारी की शुरुआत विराट खोली और फाफ डु प्लेसिस करते हुए नजर आ रहे हैं। सीजन की शुरुआत में टीम के लिए पारी की शुरुआत अनुज रावत कर रहे थे। लेकिन वह भी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिलवा पाए, जिसके बाद टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विराट को अनुज से रिप्लेस किया था।
पर टीम का ये एक्सपेरिमेंट में भी सही साबित नहीं हुआ क्योंकि ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करने के बाद भी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। हालांकि 19 मई को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में विराट और फाफ ने टीम को एक शानदार शुरुआत दिलवाई थी।
अब ऐसे में अगर टीम को ट्रॉफी जितनी है तो फाफ और विराट को एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवानी होगी। वरना इस सीजन भी टीम के हाथों ट्रॉफी नहीं लग पाएगी।
Virat Kohli को करना होगा धाकड़ प्रदर्शन
भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। अगर आईपीएल 2022 में विराट कोहली के प्रदर्शन की बातकरें तो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी इस सीजन बहुत बुरी तरह फ्लॉप नजर आए।
हाल ही में विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा है, जिसके बाद अब उम्मीद हैं कि फैंस को विराट कोहली का पुराना रूप देखने को मिलेगा। उस मुकाबले में विराट को अपने धाकड़ प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ डी मैच भी नियुक्त किया गया था।
कोहली आईपीएल 2022 में लगातार दो बार गोल्डन डक पर ही आउट हो गए हैं। उनका अब तक का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। आईपीएल 2022 की 14 पारियों में विराट कोहली ने 20 से ज्यादा की औसत से 309 रन बनाए हैं।
इसी के साथ वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। अब ऐसे में टीम और फैंस को उम्मीद रहेगी की वह प्लेऑफ में अपना विंटेज अवतार दिखाए।
Harshal Patel को करनी होगी कातिलाना गेंदबाजी
आईपीएल 2022 की शुरुआत में हर्षल पटेल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन अब उनको देख कर ऐसा लगता है जैसे कि वह अपनी लय से भटक चुके हैं। टीम के लिए अहम विकेट लेने वाला ये खिलाड़ी पिछले कुछ मुकाबलों से टीम के लिए किफायती गेंदबाजी ही नहीं कर पा रहा है।
हर्षल पटेल ने सीजन के खेले गए 13 मुकाबलों में 7.68 के इकानॉमी रेट से 18 विकेट चटकाई है। अब अगर टीम को इस सीजन की ट्रॉफी अपने हाथों में उठानी है तो हर्षल पटेल को टीम के लिए किफायती गेंदबाजी करनी होगी। अब ऐसे में ये देखना होगा कि बैंगलोर की आईपीएल ट्रॉफी चाहिए तो टीम ये सुधार करती है या नहीं..