Steve smith: भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराकर सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. पिच को लेकर सुर्खियों में रहे नागपुर टेस्ट में भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह से असहाय नजर आए.
पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने जहां 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 177 पर समेटा वहीं रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को न सिर्फ 91 रनों पर समेटा बल्कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 साल के टेस्ट इतिहास में भारत को तीसरी सबसे बड़ी जीत दिलाई. वहीं इस मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तिलमिलाए हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में कंगारू टीम के पूर्व कप्तान ने स्टीव स्मिथ (Steve smith) की इस हकत पर जमकर भड़ास निकाली है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Steve smith को पूर्व कप्तान ने लगाई फटकार
नागपुर टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दिग्गजों के निशाने पर है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर (Allan Border) ने स्टीव स्मिथ (Steve smith) को मैच के दौरान हुए एक वाकये के लिए जमकर फटकार लगाई है. दरअसल, स्टीव स्मिथ को एक ओवर में रविंद्र जडेजा ने लगातार गेंदों पर बीट किया जिसके बाद स्टीव स्मिथ ने जडेजा को अंगूठा दिखाया. इस घटना से एलन बॉर्डर काफी नाराज हुए हैं और स्मिथ को खूब खड़ी खोटी सुनाई है.
बॉर्डर ने कहा...ब्लडी हैल
एलन बार्डर (Allan Border) ने गेंद बीट होने के बाद जडेजा को स्मिथ (Steve smith) द्वारा अंगूठा दिखाए जाने की आलोचना करते हुए उन्हें ब्लडी हैल कहा है. फॉक्स न्यूज के मुताबिक एलन बॉर्डर ने कहा कि, "भारतीय गेंदबाजों द्वारा गेंद बीट किए जाने के बाद हम उन्हें अंगूठा दिखा रहे हैं. क्या तमाशा चल रहा है वहां. ये बेहद शर्मनाक है." दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज एलन बॉर्डर और सुनिल गावस्कर के नाम पर खेली जाती है. ऐसे में अपने नाम पर हो रही सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के शर्मनाक प्रदर्शन पर एलन बॉर्डर का नाराज होना लाजमी है.
अपने वादे को पूरा नहीं कर पाए Steve smith
सीरीज शुरु होने के पहले स्टीव स्मिथ ने कहा था कि वे इस दौरे पर 2017 में किए गए प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहते हैं और ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने चाहते हैं. लेकिन कम से कम पहले टेस्ट स्मिथ अपने वादे को पूरा करने में असफल रहे. स्मिथ ने पहली 37 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. हालांकि दूसरी पारी में वे 25 रन पर नाबाद रहे थे. बता दें कि पिछली सीरीज में स्मिथ ने 499 रन बनाए थे.